गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं। असम में दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा कैंसर केयर नेटवर्क स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिब्रूगढ़ से 7 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया। पीएम ने अन्य कई प्रोजेक्ट की नींव रखी और उद्घाटन किया। इससे पहले असम पहुंचने पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने अगवानी की।
प्रधानमंत्री नेे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित किया। यहां से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मोदी ने कहा-जिन राज्यों में डबल इंजन वाली सरकार है, वहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम होता है। पिछले साल कार्बी आंगलोंग के कई संगठन शांति और विकास के संकल्प में शामिल हुए थे। बोडो समझौते ने 2020 में स्थायी शांति के लिए नए दरवाजे खोले। दोपहर करीब 1:45 बजे प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Live from Loringthepi, Karbi Anglong https://t.co/FA0vi5Wwug
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 28, 2022
करीब 3 बजे प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ के खानीकर मैदान में आयोजित किए जाने वाले एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। यहां 6 अन्य कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा सात नए कैंसर अस्पतालों की नींव रखेंगे। दीफू, कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में शांति और विकास को लेकर मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में केंद्र सरकार और असम सरकार ने हाल में छह कार्बी उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते (एमओएस) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे इस क्षेत्र में शांति के एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।
Prime Minister Narendra Modi and Assam CM Himanta Biswa Sarma attend the 'Peace, Unity and Development Rally’ at Diphu, Karbi Anglong district in Assam. pic.twitter.com/5EwWk0pnKE
— ANI (@ANI) April 28, 2022
पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दीफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की नींव रखे जाने के बाद यहं रोजगार और कौशल के नए अवसर मिलेंगे। यह प्रोजेक्ट करीब 500 करोड़ रुपए का है। यहां के 2950 से अधिक अमृत सरोवर प्रोजेक्ट की लागत करीब 1150 करोड़ रुपये है। असम कैंसर केयर फाउंडेशन, जो कि असम सरकार और टाटा ट्रस्ट्स का एक संयुक्त उद्यम है, पूरे राज्य में फैले 17 कैंसर केयर अस्पतालों वाला दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा किफायती कैंसर केयर नेटवर्क बनाने की एक परियोजना में जुटा है। पहले फेज में 10 अस्पतालों में से सात बन चुके हैं। तीन अस्पताल जल्द तैयार हो जाएंगे। दूसरे चरण में सात नए कैंसर अस्पतालों का निर्माण होगा।
Honoured to receive Adarniya PM Shri @narendramodi ji at Loringthepi, Karbi Anglong.
Hon'ble PM will address the Rally for Peace, Unity & Development and also virtually lay foundation stones for a model college, an agriculture college and a veterinary college. pic.twitter.com/Ogd5ZVq6P7
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 28, 2022
जो कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो चुके हैं वे-डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दारांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में हैं। इस परियोजना के दूसरे चरण के तहत धुबरी, नलबाड़ी, गोलपाड़ा, नागांव, शिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में बनाए जाने वाले सात नए कैंसर अस्पताल बनने हैं।
Leave a Reply