प्रेम कहानी: SP साहब को पता लगा दरोगा जी का प्रेम-प्रसंग, थाने के मंदिर में करवा दी शादी

थाने के मंदिर में करवा दी शादी
थाने के मंदिर में करवा दी शादी

पटना: बांका जिला पुलिस बल में तैनात 2018 बैच के प्रशिक्षु दरोगा छोटू कुमार का प्रेम प्रसंग अपने गृह जिला शेखपुरा के शेखपुरा बाजार निवासी काजल कुमारी से विगत 4 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब काजल और दरोगा जी का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था तब दरोगा छोटू कुमार नौकरी नहीं करते थे। बिहार पुलिस में दरोगा की नौकरी लग जाने के बाद दरोगा छोटू कुमार और उनके परिजन उनकी शादी अलग कराने की तैयारी में थे।

विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत, हिरासत में पूर्व राज्यपाल का बेटा आलोक, जानिए पूरा मामला

मामले की जानकारी प्रेमिका काजल को होने पर वह फ़ौरन बांका पहुंचकर जिला पुलिस कप्तान अरविन्द कुमार गुप्ता से मिलकर अपनी और दरोगा जी की प्रेम-प्रसंग की दास्तां सुनाते हुए न्याय की फरियाद लगाई। काजल नवादा जिला के रजौली में एएनएम की ट्रेनिंग कर रही है।

जानकारी पर बांका जिला के पुलिस महकमे में वरीय अधिकारीयों के बीच खलबली मच गई। जिला के बड़े साहब की नाराजगी और वरीय पुलिस अधिकारीयों के दबाब के बाद दरोगा छोटू कुमार शादी के लिए तैयार हो गए। मामले की जानकारी दरोगा छोटू कुमार के परिजनों को दी गई, हालांकि शादी में वे लोग शामिल नहीं हो सके,काजल के परिजन उपस्थित थे। आनन-फानन में दरोगा छोटू कुमार और प्रेमिका काजल कुमारी की शादी दरोगा जी के पदस्थापन वाले अमरपुर थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में शादी कराइ गई।

महाराष्ट्र विधानसभा: पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जारी किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, जानिए

इस दौरान दरोगा और प्रेमिका की शादी के गवाह इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, दरोगा विजय शंकर सिंह, राजेश सिंह समेत थाना के चौकीदार बने। इस शादी समारोह में अमरपुर थाना के थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय तो बाराती अन्य पुलिसकर्मी बने। शादी संपन्न होने पर थाना परिसर में मिठाई भी बाँटी गई। इस तरह प्रेमिका की जिद पर एक प्रेम कहानी सफल हुई। शादी संपन्न होने के बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*