भोपाल। जैसे जैसे उपचनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है, मध्यप्रदेश में सियासी पारा बढ़ते जा रहा है। राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नारियल वाले बयान पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करारा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जेब में नारियल लेकर घूम रहा हूं, कोई शैम्पेन की बोतल लेकर नहीं घूम रहा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नारियल हमारा स्वभाव है। नारियल हमारा संस्कार है।
दहेज के लिए हैवानियत: महिला को बेल्ट से पीटा, बीड़ी व सिगरेट से जलाया, जानिए पूरा मामला
शिवराज ने कहा कि नारियल हम भगवान को अर्पित करते हैं, मेरी जनता ही मेरा भगवान है। गौरतलब है कि कमलनाथ ने कहा था कि सीएम शिवराज अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है वहां इसे फोड़कर नई घोषणा कर देते हैं।
शिवराज बोले, विकास के कार्य को कमलनाथ ने किया ठप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने जो विकास के काम ठप कर दिए, उसे हमारी सरकार ने फिर चालू कर दिया है। अब हम विकास के कार्य कर रहें तो इन्हें तकलीफ हो रही है और कुछ नहीं मिल रहा तो कह रहें कि हम नारियल लेके चलते हैं। नारियल सेवा का प्रतीक है। मैं नारियल लेकर चलता हूं, कोई शैम्पेन की बोतल तो लेके नहीं चलता हूं।
Leave a Reply