यमुना एक्सप्रेस वे पर मौत की रफ्तार, आगोश में आया आगरा का एक दारोगा

संवाददाता
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे मौत की रफ्तार थम नहीं रही है। आए दिन यह मौत किसी न किसी निगल जाती है। इसने रात्रि को फिर दो दारोगाओं को चपेट में ले लिया। एक की मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि  यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन-66 के समीप आगरा से नोएडा की ओर जा रही स्विफ्ट कार अचानक किसी वाहन की रगड़ से बेकाबू हो गई। फेसिंग तोड़ते हुए दूसरे रोड पर पलट गई । कार में सवार यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर रॉबिन तेवतिया और उसके साथी दारोगा जितेंद्र घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बाजना टोल चौकी इंचार्ज निर्दोष सिंह सेंगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की  से घायलों को  हास्पीटल  भेजा ।  उपचार के दौरान दरोगा रॉबिन तेवतिया ने दम तोड़ दिया। वह बुलंदशहर के ग्राम भटौना के रहने वाले थे और आगरा जिले के थाना  फतेहाबाद में तैनात बताए गए थे। दारोगा रॉबिन तेवतिया की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस महकमा भी स्तब्ध रह गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक और हादसा हो गया। मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 94 के निकट अज्ञात ट्रक ने ट्रैवलर गाड़ी में  टक्कर मार दी।  आधा दर्जन यात्री घायल हो गये।  एक बच्ची की हालात नाजुक बनी हुयी है।  पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को हॉस्पीटल भिजवाया। वही ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया गया लेकिन ट्रक चालक इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उसके ट्रक से कोई हादसा हुआ है।  मामले की जांच की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*