नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु और साधु वासवानी मिशन के प्रमुख जेपी वासवानी उर्फ दादा वासवानी का निधन हो गया है। 99 साल के वासवानी ने पुणे में अंतिम सांसे ली। दो अगस्त 2018 को जन्मे दादा वासवानी जीवित रहने पर अगले महीने जीवन के 100 साल पूरे कर लेते। उनकी पहचान शाकाहार और पशु अधिकारों को बढ़ावा देने और गैर सांप्रदायिक आध्यात्मिक गुरु के तौर पर होती थी।
साधु वासवानी मिशन पुणे में स्थित एनजीओ है जिसके दुनिया भर में कई केंद्र हैं। दादा वासवानी 150 से ज्यादा किताबें भी लिख चुके हैं। उन्होंने वैश्विक शांति के लिए मोमेंट ऑफ काम की अगुवाई की थी। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके 99वें जन्मदिन समारोह को संबोधित किया था।
Leave a Reply