India vs West Indies Live Score: भारत (268/7) ने वेस्ट इंडीज को दिया 269 रनों का लक्ष्य

वर्ल्ड कप में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में 8 मैच हुए हैं, इनमें से 5 भारत और 3 वेस्ट इंडीज ने जीते हैं। भारत एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना दावा और मजबूत करना चाहेगा। दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज की टीम टूर्नमेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। वह अपने बाकी बचे 3 मैचों में अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने की कोशिश में होगी।

50वां यानी आखिरी ओवर, ओशाने थॉमस
6 0 0 4 0 6
महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया छक्का। चौका, महेंद्र सिंह धोनी का अर्द्धशतक। धोनी के बैट से एक और छक्का। भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 269 रनों का लक्ष्य।

49वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
1 W wd 1 0 W
हार्दिक पंड्या (46) कैच आउट। फैबियन एलेन ने लपका कैच। वाइड बॉल। मोहम्मद शमी स्ट्राइक पर। कॉटरेल को दूसरी सफलता। मोहम्मद शमी शून्य पर आउट48वां ओवर, ओशाने थॉमस
1 2 1 1 2 4
हार्दिक पंड्या ने लिया डबल। धोनी ने लिए दो रन। आखिरी बॉल पर धोनी ने लगाया चौका। ओवर में कुल 11 रन।

47वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
1 0 4 2 1 1
हार्दिक पंड्या ने लगाया चौका। पंड्या ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल 9 रन। 

46वां ओवर, कार्लोस ब्रैथवेट
1 4 1 1 2 1
धोनी के बल्ले से चार रन। धोनी ने लिए दो रन। आखिरी बॉल पर एक रन। ओवर में कुल 10 रन।

45वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
0 1 1 0 2 1
ओवर में कुल पांच रन। भारत का स्कोर 219/5

44वां ओवर, कार्लोस ब्रैथवेट
1 4 1 1 1 2
हार्दिक पंड्या ने लगाया चौका। ओवर में कुल 20 रन।

43वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
0 2 0 0 1 1
हार्दिक पंड्या ने लिए दो रन।

42वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 1 3 1 4 wd 1
भारत ने पूरे किए 200 रन। इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने लगाया चौका। ओवर में कुल 12 रन।

41वां ओवर, जेसन होल्डर
0 0 0 1 0 0
हार्दिक पंड्या स्ट्राइक पर। कोई रन नहीं। एक रन।

40वां ओवर, फैबियन एलन
0 1 0 1 0 0
इस ओवर में केवल दो रन। एक रन पंड्या और एक धोनी के खाते में।

39वां ओवर, जेसन होल्डर

4 W 0 0 0 4
पहली बॉल पर विराट कोहली ने जड़ा चौका। दूसरी बॉल पर विराट कोहली (72) कैच आउट। ब्रावो ने लपका कैच। हार्दिक पंड्या के बल्ले से चार रन।

38वां ओवर, फैबियन एलन
0 0 1 1 0 0
ओवर में कुल दो रन।

37वां ओवर, जेसन होल्डर
0 1 1 0 0 1
धोनी क्रीज पर । एक रन। विराट कोहली को एक रन। आखिरी बॉल पर भी एक रन। ओवर में कुल चार रन बने।

36वां ओवर, फैबियन एलन
2 2 0 0 0 1

पहली दोनों बॉल पर धोनी ने लिए डबल। ओवर में कुल पांच रन।

35वां ओवर, केमर रोच
2 0 0 0 0 2
पहली बॉल पर कोहली ने लिए दो रन। कोहली के खाते में फिर दो रन। ओवर में कुल चार रन।

34वां ओवर, फैबियन एलन
1lb 0 1 1 4 1
पहली बॉल पर लेग बाइ का एक रन। रन आउट होने से बाल-बाल बचे एमएस धोनी। विराट कोहली ने मारा चौका।

33वां ओवर, केमर रोच
1 0 0 0 0 1
पहली बॉल पर विराट कोहली के बल्ले से एक रन।

32वां ओवर, फैबियन एलन
1 0 0 01 0
इस ओवर में भी दो रन। एक विराट कोहली और एक महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से।

31वां ओवर, केमर रोच
0 1 0 1 0 0
ओवर में कुल दो रन। एक रन धोनी और एक विराट कोहली के बल्ले से।

30वां ओवर, ओशाने थॉमस
1 1 1 0 4 Wd 0
महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया चौका। एक अतिरिक्त सहित ओवर में कुल आठ रन।

29वां ओवर, केमर रोच
0 1 0 4 W 0
केदार जाधव ने लगाया चौका। केदार जाधव कैच आउट। विकेट कीपर होप ने पकड़ा कैच। भारत को चौथा झटका। ओवर में पांच रन।

28वां ओवर, ओशाने थॉमस
4 0 1 0 0 2
विराट कोहली ने पहली बॉल पर लगाया चौका। 55 बॉल में विराट कोहली ने लगाया अर्द्धशतक।

27वां ओवर, केमर रोच
W 0 0 0 1 1
पहली ही बॉल पर विजय शंकर (14) कैच आउट। विकेट कीपर होप ने पकड़ा कैच। ओवर में कुल दो रन।

26वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
1 1 0 4 0 2
विराट कोली ने लगाया चौका। इस ओवर में भारत के खाते में कुल आठ रन।

25वां ओवर, जेसन होल्डर
0 0 0 1 0 4
विराट कोहली ने इंटरनैशनल करियर में पूरे किए सबसे तेज 20,000 रन। सचिन और लारा को पीछे छोड़ा। आखिरी बॉल पर विजय शंकर ने लगाया चौका।

24वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
1 0 0 0 0 0
पहली बॉल पर विराट कोहली ने लिया सिंगल।

23वां ओवर, जेसन होल्डर
4 0 0 0 0 4

पहली ही बॉल पर विजय शंकर ने लगाया चौका। विजय शंकर के बल्ले से एक और चौका।

22वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
1 0 1 0 4 0
भारत के 100 रन पूरे। ओवर में कुल छह रन।

21वां ओवर, जेसन होल्डर
1 0 0 W 0 0
चौथी बॉल पर केएल राहुल हुए बोल्ड। उन्होंने 64 बॉल पर 48 रन बनाए। इस ओवर में केवल एक रन।

20वां ओवर, फैबियन एलन
1 1 1 0 1 4

पहली तीन बॉल पर सिंगल्स। आखिरी बॉल पर केएल राहुल के बल्ले से चार रन।
19वां ओवर, जेसन होल्डर
0 0 0 2 0 0
ओवर में केवल दो रन।

18वां ओवर, फैबियन एलन

4 1 2 1 1 1
केएल राहुल ने लगाया चौका। विराट कोहली ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल 10 रन।

17वां ओवर, जेसन होल्डर
0 0 4 0 0 1
पहली दो बॉल पर कोई रन नहीं। तीसरी बॉल पर केएल राहुल के बल्ले से चार रन। ओवर में कुल पांच रन।

16वां ओवर, फैबियन ऐलन
0 0 4 1 0 0
पहली बॉल पर ही केएल राहुल के बल्ले से चौका। ओवर में कुल पांच रन।

15वां ओवर, जेसन होल्डर
0 0 0 0 0 0
पहली पांच बॉल पर कोई रन नहीं। विराट कोहली स्ट्राइक पर। मेडनओवर। जेसन होल्डर का दूसरा मेडन ओवर।

14वां ओवर, फैबिनय एलन
0 1 0 1 2 1
इस ओवर में विराट कोहली ने चार और केएल राहुल ने एक रन बनाया।

13वां ओवर, जेसन होल्डर
0 0 0 0 0 0
होल्डर का मेडन ओवर, केएल राहुल स्ट्राइक पर थे लेकिन कोई रन नहीं बना सके।

12वां ओवर, फैबियन ऐलन
0 1 0 1 0 4
आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने थर्डमैन पर जड़ा चौका। ओवर से कुल 6 रन आए।

11वां ओवर, ओशाने थॉमस
0 0 4 1 4 0
विराट On Fire!!! तीसरी और चौथी गेंद पर विराट ने लगाया चौका। टीम इंडिया 50 रन के पार। ओवर से कुल 9 रन बने।

10वां ओवर, केमर रोच
3 0 0 0 0 0
कसा हुआ ओवर। 3 रन बने।

9वां ओवर, ओशाने थॉमस
0 0 2 2 2 0
विडीज टीम फील्डिंग में आज बहुत अच्छा कर रही है। इस ओवर में दो बाउंड्री बचाए।

8वां ओवर, केमर रोच
0 0 0 0 0 3

7वां ओवर, ओशाने थॉमस
0 0 1 0 0 Wd 4
आखिरी गेंद पर विराट का चौका। उनके बल्ले से निकलने वाला यह पहला चौका है।

छठा ओवर, केमर रोच, विकेट
0 6 1 4 1 W
रोहित-राहुल ON Fire!!! दूसरी गेंद को रोहित ने पुल करते हुए 6 रन जड़े तो चौथी गेंद पर राहुल ने चौक जड़ा।

रोहित आउट: 
18(23) [4s-1 6s-1]
आखिरी गेंद रोहित के बल्ले और पैड के बीच से विकेटकीपर के पास पहुंची। आउट की अपील। फील्ड अंपायर पर कोई फर्क नहीं। विंडीज ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने आउट दिया। सभी हैरान, क्योंकि रिव्यू में गेंद पैड पर लगते दिख रही है, लेकिन अंपायर ने कैच आउट का फैसला दिया है। रोहित पविलियन लौटे।

5वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल
1 0 4 0 2 1
दूसरी गेंद पर रोहित का कड़ा प्रहार। गेंद बाउंड्री से बाहर। पारी का पहला चौका। पहला महंगा ओवर। 8 रन आए।

चौथा ओवर, केमर रोच
0 1 1 0 0 0
चार ओवर हो चुके हैं। टीम इंडिया को अपनी पहली बाउंड्री का इंतजार है।

तीसरा ओवर, शेल्डन कॉटरेल
0 0 0 0 Wd 1 0
एक और कसा हुआ ओवर। दो रन बने।

दूसरा ओवर, केमर रोच
1 0 0 0 0 0
पहली गेंद पर रोहित का सिंगल। इसके बाद राहुल किसी गेंद पर रन नहीं बना सके।

पहला ओवर, शेल्टन कॉटरेल
0 3 0 0 1 0
दूसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ थी, केएल राहुल ने पॉइट पर खेलकर तीन रन लिया। राहुल और भारत का खाता खुला। 5वीं गेंद पर सिंगल के साथ रोहित ने खाता खोला।

(भारत की पारी शुरू: रोहित शर्मा-केएल राहुल मैदान पर, शेल्डन कॉट्रेल कर रहे पहला ओवर)

टॉस:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला है। भारतीय टीम ने लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी चोटिल भुवनेश्वर फिलहाल बाहर रहेंगे और मोहम्मद शमी खेल रहे हैं, जबकि वेस्ट इंडीज ने दो बदलाव करते हुए एश्ले नर्स और एविन लुईस की जगह सुनील अंबरीश और फाबियान एलेन को मौका दिया है।

टीमें
वेस्ट इंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान) क्रिस गेल, सुनील अंबरीश, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, कार्लोस ब्रैथवेट, फाबियान एलेन, केमार रोच, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, डैरन ब्रावो (सब्सिट्यूट)

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

मैच से पहले की तस्वीर। धोनी, विराट और बुमराह को चियर करते फैंस

-मैच की शुरुआत से पहले जीत की रणनीति बनाती टीम इंडिया


-पिच और मौसम की बात करें तो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड का विकेट बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद देता है। इस पिच पर 300 से ज्यादा का कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। इस मैदान पर आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसका मतलब फैंस पूरे 50-50 ओवर का रोमांच अनुभव कर पाएंगे। यहां 20-21 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रहेगा जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

-नमस्कार, आज वर्ल्ड कप में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला होना है। भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दो और मैच जीतने हैं। इनमें से वह पहला आज ही जीतने की कोशिश में रहेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*