मथुरा। रविवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्र व रामबरात के आयोजनों को देखते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राम बारात और नवरात्रों को लेकर की समीक्षा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए रूट डायवर्जन को लेकर भी आवश्यक निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिये। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के वाछित अपराधियों की स्थिति जानी। इन त्योहारों को लेकर नगर कोतवाली में एसएसपी मथुरा शलभ माथुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठ कर समीक्षा बैठक की है। एसएसपी ने कहा कि राम बारात के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल शहर में मौजूद रहेगा।दूसरी तरफ एसपी ट्रैफिक डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि मथुरा में होने वाले पर राम बरात को लेकर विभिन्न मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है। जिससे कि शोभा यात्रा के समय आम जनमानस को किसी भी तरह की दुविधा का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर यातायात की नियमावली तैयार कर ली गई है। वही शोभायात्रा के समय किसी भी भारी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। और विभिन्न मार्गों पर होकर भारी वाहनों को डाइवर्ट करते हुए निकाला जाएगा। क्योंकि आगामी पर्व नवरात्रि को लेकर भी इसी तरह की यातायात व्यवस्था बनी रहेगी। जब तक नवरात रहेंगे तब तक किसी भी भारी वाहन को भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। और उनका रूट डाइवर्ट करने के बाद विभिन्न मार्गो से होते हुए उन्हें अपने स्थान तक पहुंचाया जाएगा।
Leave a Reply