श्रवण साहू हत्याकांड में एसएसपी मंजिल सैनी की की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विभागीय जांच हुई तेज

ips

बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सवालों से घिरीं लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में उनके विरुद्ध चल रही विभागीय जांच तेज हो गई है।

कोर्ट के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ ने की थी। सीबीआइ ने 11 अगस्त, 2017 को तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी से लंबी पूछताछ भी की थी। सीबीआइ ने श्रवण साहू को सुरक्षा प्रदान किए जाने में हुई लापरवाही में मंजिल सैनी को भी दोषी पाया था और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी।

मंजिल सैनी के विरुद्ध की जा रही विभागीय जांच के क्रम में जांच अधिकारी एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप ने उन्हें रविवार को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। विभागीय जांच में एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नामित किया गया है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विभागीय कार्यवाही के कारण ही केंद्र में आइजी पद के लिए उनका इंपैनलमेंट नहीं हो सका था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*