पत्रकार से मारपीट पर एसएसपी गंभीर, एसआई सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित

घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, गैर जोन स्थानांतरण की संस्तुति की
यूनिक समय, मथुरा। आगरा से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान के पत्रकार श्याम जोशी के साथ मथुरा से घर लौटते समय अडींग के समीप बीती रात्रि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अडींग चौकी पर तैनात एसआई सहित तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए गैर जोन स्थानांतरण करने की संस्तु​ति डीजीपी कार्यालय से की है।
बतादें कि मंगलवार की रात्रि गोवर्धन निवासी पत्रकार श्याम जोशी अपने मथुरा स्थित कार्यालय से समाचार लेखन के बाद घर जा रहे थे। जैसे ही वह अडींग के समीप पहुंचे तो उनको वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की। इसी बात को लेकर वादविवाद हो गया उन्होंने अपना परिचय पुलिस कर्मियों को दिया कि वह अपने घर गोवर्धन जा रहे हैं, लेकिन पुलिस कर्मी उनकी बात को मानने को तैयार नहीं हुए और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये उनको स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की तुरंत जानकारी उन्होंने अपने मथुरा कार्यालय प्रभारी को दी उसके बाद जिला प्रभारी ने एसएसपी को घटना से अवगत कराया। एसएसपी शलभ माथुर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ गोवर्धन को जांच के आदेश दिये और स्वयं एसएसपी उनको देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। श्री माथुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही का भरोसा दिया। दूसरी तरफ इस घटना के संबंध में सीओ गोवर्धन विजय शंकर मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। इस रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने अड़ींग पुलिस चौकी पर तैनात एसआई यशपाल सिंह, सिपाही धर्मेंद्र कुमार और सोहित कुमार को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और गैर जोन ट्रांसफर की संस्तुति की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*