सीतापुर के जिला महिला अस्पताल में ड्यूटी के समय फेशियल करा रही थी स्टाफ नर्स, जांच को टीमें गठित

इलाज छोड़ फेशियल कराने और रुपयों की मांग को लेकर बहसबाजी के वायरल वीडियो मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। वायरल वीडियो 12 अक्टूबर की रात का है। जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

जिला महिला अस्पताल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स, मरीजों का इलाज छोड़ फेशियल कराती देखी जा रही हैं। तीमारदार, प्रसव के नाम पर 1500 रुपये मांगने का आरोप लगाते भी देखे और सुने जा रहे हैं। वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर भी दी है। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। सीएमएस ने मामले की जांच को समिति गठित की है।

पुराने सीतापुर के शाहिद कुरैशी ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी शिफा को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार की रात 12 बजे से एक बजे के बीच पत्नी की डिलीवरी हुई। प्रसव के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने पत्नी के साथ मौजूद घर की महिलाओं से 1500 रुपये की मांग की। मना करने पर महिलाओं से अभद्रता भी की। पता चलने पर वह स्टाफ नर्सों से बात करने गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके साथ भी अभद्रता की और गाली गलौज कर भगा दिया। रुपये मांगे जाने के दौरान ही किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

टीम गठित, जांच के बाद हागी कार्रवाई : इलाज छोड़ फेशियल कराने और रुपयों की मांग को लेकर बहसबाजी के वायरल वीडियो मामले की जांच को सीएमएस डा. सुषमा कणर्वाल ने टीम गठित की है। उन्होंने बताया, वायरल वीडियो 12 अक्टूबर की रात का है। जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*