आज से शुरू हुई जगन्नाथ रथयात्रा, गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी संग की पूजा

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुबह चार बजे पत्नी सहित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और पत्नी सोनल के साथ आरती की। शाह के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने मंदिर में पूजा की।

गुरुवार से अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 142वीं रथयात्रा शुरू हो रही है। गृहमंत्री बनने के बाद शाह पहली बार गुजरात दौरे पर पहुंचे। ओडिशा की रथायात्रा की तर्ज पर अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा की धूमधाम से पूजा अर्चना करते हैं।
आज पुरी में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धालुओं को बधाई
अहमदाबाद में रथ पर सवार कृष्ण, बलराम और सुभद्रा का नगर दौरा एक चर्चित धार्मिक महोत्सव है। हर साल शाह इस उत्सव में हिस्सा लेते हैं। गुरुवार से ही पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा शुरू हो रही है। इसका धार्मिक महत्व है। वहीं अहमदाबाद की रथ यात्रा अपनी विशेषताओं के कारण श्रद्धालुओं को लुभाती है।इस साल अहमदाबाद में 17 किलोमीटर रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार भगवान के मार्ग में एक लाख साड़ियां बिछाई जाएंगी। इन साड़ियों को मंदिर आने वाले नए जोड़ों को भेंट स्वरूप दी जाएंगी। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद दिया जाता है।

प्रशासन ने रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, गुजरात पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा दमकल विभाग के दस्ते को भी तैनात किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*