कल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीके लगेंगे

यूनिक समय, मथुरा। कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू होने के साथ एक अप्रैल 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लगायी जा रही हैं। कोवेक्सीन का दूसरा टीका 29 दिन बाद लगाया जाना जरूरी है जबकि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 42 से 56 दिन के अंदर जरूरी है। पहले टीका के समय ही टीका लगवाने वाले व्यक्ति को दूसरी टीके की जानकारी व तिथि अवगत कराई जाएगी। डॉ. गुप्ता का कहना था कि जिन व्यक्तियों का दो टीका लग चुके हैं, उनमें इस बीमारी की आशंका या इससे ग्रस्त होने की अवधि बहुत ही कम है। अधिकांशत: लोग जानते हैं कि कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही अधिक खतरनाक है। मार्च वर्ष 1918 की महामारी के पहले दौर में ज्यादा मौत नहीं हुई थीं जबकि उसी साल महामारी थमने के बाद सितंबर-अक्तूबर 1918 में ज्यादा मौत हुई थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक हो सकती है। डॉ गुप्ता ने कहा है कि लोग आसपास के सरकारी अस्पताल सीधे पहुंचे।

वहां आपसे आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर नोट कर आपको टीका लगा दिया जाएगा व दूसरी डोज की तिथि अवगत करा दी जाएगी। सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में नि:शुल्क टीका लगवाए जा रहे हैं जबकि प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 250 रुपये लेकर टीका लगवाएं जा रहे हैं। अत: टीका लगने के बाद कोरोना हो जाने की खबरों से चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि शहरी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, पुलिस लाइन अस्पताल सिविल लाइंस, यूपीएचसी लक्ष्मीनगर, यूपीएचसी झींगुरपुरा, यूपीएचसी हैजा अस्पताल रानी की मण्डी, यूपीएचसी सुखदेव नगर, यूपीएचसी महेंद्र नगर, यूपीएचसी राधेश्याम कालोनी तथा पी पी सी कृष्णा नगर बनाए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*