आईपीएस सिद्धार्थ मोहन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का आदेश राज्य सरकार ने किया रद्द

नई दिल्ली। विदाई समारोह में दनादन फायरिंग करने वाले आईपीएस सिद्धार्थ मोहन जैन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का आदेश राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। आईपीएम पर विदाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का आरोप था।
बिहार के कटिहार में डीएम के विदाई समारोह में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने हवा में फायरिंग कर पूरी मैगजीन खाली कर दी। सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्र दोस्ती के गानों पर गा रहे थे और डांस भी कर रहे थे।
एसपी जैन का कैडर बदलकर दिल्ली सीबीआई में भेजा गया है। इसी समारोह में एसपी सिद्धार्थ ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर आसमानी फायरिंग शुरू कर दी। एसपी तब तक फायर करते जबतक उनके पिस्टल का मैगजीन पूरी तरह खाली नहीं हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*