मथुरा। जिला एथलेटिक्स संघ एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जौनपुर, इलाहबाद एवं लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जनपदीय अण्डर 20 बालक एवं बालिकाओं का चयन 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे से स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोट्र्स स्टेडियम में किया जाएगा।
इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी का जन्म 25सितंबर 1999 से 26 सितंबर 2003 के मध्य होना चाहिए। चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार एवं जन्म प्रमाणपत्र जाना अनिवार्य होगा। जन्म प्रमाणपत्र लगभग पांच वर्ष पूर्व का बना होना चाहिए। चयनित दल का चिकित्सकीय परीक्षण भी किया जाएगा, जिससे कि राज्य स्तर पर प्रश्नचिन्ह न लग सके।
जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव जय सिंह के अनुसार जौनपुर एवं इलाहाबाद में प्रतियोगिता 21 अगस्त को होगी। जौनपुर में शाटपुट, डिस्कस, हैमर, जेवलिन थ्रो, इलाहबाद में 110मी हर्डल, 400मी हर्डल, 2000मी स्टीपल चेज, ऊंची कूद, पोलवाल्ट प्रतियोगिता होगी। 22 अगस्त को लखनऊ के जीजीएस स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स में 100मी, 200मी, 400मी, 800मी, 1500मी, 5000मी, 10000मी, लंबी कूद, त्रिपद कूद व रिले रेस होंगी। संघ के अध्यक्ष डा.अनिल वाजपेयी एवं उपाध्यक्ष डा.ओम एवं संजय पाठक के अनुसार तीनों प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों को जाने-आने से लेकर ठहरने व खानपान की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। आयोजकों ने इससे अपना हाथ खींच लिया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की परफोरमेंस के आधार पर तिरूवन्नालाई में आयोजित 17वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियशिप 2019 में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा।
जनपदीय चयन के लिए जिला क्रीड़ाधिकारी सुरेंद्र बवनियां, डा.दलवीर सिंह कौंतेय, जय सिंह, अशोक कुमार, मुकेश यादव, दिनेश कुमार मिश्रा आदि को नामित किया गया है।
Leave a Reply