भड़का बॉलीवुड: JNU violence पर कहा- ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है, वीड़ियो

नई दिल्ली। राजधानी के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के खिलाफ मुंबई और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं,मालूम हो कि जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला हुआ है, इस हमले में आइशी के सिर में गंभीर चोट आई है, इस पूरी घटना के लिए जेएनयू छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं एबीवीपी ने प्रेस रिलीज जारी कर ये दावा किया है कि इस हमले के पीछे लेफ्ट विचारधारा वाले संगठनों का हाथ है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है हिंसा के पीछे!

इस पूरी घटना के लिए जेएनयू छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं एबीवीपी ने प्रेस रिलीज जारी कर ये दावा किया है कि इस हमले के पीछे लेफ्ट विचारधारा वाले संगठनों का हाथ है।

महज निंदा ही पर्याप्त नहीं: शबाना आजमी

इस हमले की पॉलीटिकल पार्टीज से लेकर बॉलीवुड स्टार्स सभी कड़ी निंदा कर रहे हैं, लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है, मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा है कि यह चौंकाने से परे है! महज निंदा ही पर्याप्त नहीं है, अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

‘ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है’

तो वहीं अभिनेत्री तापसी पुन्नू ने भी इस पूरे प्रकरण की कड़ी आलोचना की है, उन्होंने भी एक वीडियो को शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि एबीवीपी के लोगों ने स्टूडेंट्स को जमकर मारा है, तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा – जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है, ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा, ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है, आखिर किस तरह की चीजें यहां शेप हो रही है, ये हम सब के देखने के लिए है, ये बेहद दुखदायी है।

जेएनयू में हिंसा पर भड़के बॉलिवुड सिलेब्रिटीज, जानें किसने क्या कहा

रविवार रात को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश गुंडों ने छात्रों और प्रफेसरों पर हमला कर दिया। इस हमले के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हमले में कई छात्र और टीचर्स घायल हो गए हैं। इस हमले पर केवल आमलोगों ने ही नहीं बल्कि बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी रोष जताया है। बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख इस घटना की निंदा की है।

जेएनयू हिंसा की इस घटना पर स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, रितेश देशमुख, कृति सैनन, अनुभव सिन्हा, अपर्णा सेन, विशाल ददलानी, विशाल भारद्वाज, नेहा धूपिया, कोंकणा सेन शर्मा और आर माधवन जैसे बॉलिवुड सितारों ने अपनी चिंताएं जताई हैं।

कृति सैनन ने लिखा ‘जेएनयू में जो हुआ उसे देखकर मेरा दिल टूट गया। भारत में इस समय जो हो रहा है वह डरावना है। छात्रों और टीचर्स को पीटा जा रहा है और डरपोक नकाबपोशों द्वारा आतंकित किया जा रहा है। लगातार एक-दूसरे के ऊपर आरोप। पॉलिटिकल अजेंडे के लिए इतना गिर गए हैं। हिंसा से कभी कोई सॉल्यूशन नहीं निकलता। हम इतने अमानवीय कैसे बन गए?’

तापसी पन्नू ने हिंसा का एक विडियो शेयर कर कहा, ‘भीतर ऐसी स्थिति है, क्या हम इसे एक ऐसी जगह कह सकते हैं जहां हमारा फ्यूचर बनता है। यह बेहद डरावना है और इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। यह क्या किया जा रहा है और हमें यह देखना पड़ रहा है। दुखद।’

सोशल मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘हिंदुत्व आतंकवाद खुलकर सामने आ गया।’

ऐक्ट्रेस शबाना आजमी ने स्वरा भास्कर का विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह चौंकाने वाला है। इसकी निंदा काफी नहीं है बल्कि हमलावरों के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लिए जाने की जरूरत है।’

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*