
कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकराया में झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरपी 1921 गाड़ी के पुलिस कर्मियों पर हमला करने की खबर से महकमे में हड़कंप मच गया। हमलावरों का दुस्साहस देखिए कि उन्होंने हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ सरकारी पिस्टल भी छीन ली। बताया जाता है कि हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमले की सूचना पर पहुंचे अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल ने गांव की घेराबंदी कर लूटी गई पिस्टल बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने हास्पीटल पहुंचकर घायल जवानों का हाल चाल लिया।
जानकारी के अनुसार झगड़े की सूचना पर देर रात के वक्त पीआरवी 1921 ग्राम सकराया पहुंची। पुलिस को देखकर कई गांवों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हैड कांस्टेबल दिनेश चंद की वर्दी फाड़ डाली और उनको घायल कर दिया। होमगार्ड जवान दिनेश कुमार को भी घायल कर दिया।
इतना ही नहीं कि हमलावरों ने हैड कांस्टेबल की पिस्टल भी छीन ली। घायल कांस्टेबल की सूचना पर अधिकारी और कोतवाली से फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने लूटी गई पिस्टल को बरामद कर ग्राम सकराया निवासी लक्खी, बने सिंह और प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। पांच हमलावरों को तलाश और की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।
Leave a Reply