शेयर बाजार: निवेशकों को दस मिनट में 3.22 लाख करोड़ रूपए का फायदा

बिजनेस डेस्‍क। आज शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। 10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्‍स 600 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 3.22 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी आ गई है। वहीं नि‍फ्टी 50 (Nifty 50) में करीब 218 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले बाजार में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और बाजार निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो गया था।

पहले बात बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स की करें तो मौजूदा समय यानी 9 बजकर 33 मिनट परद 764 अंकों की तेजी के साथ 56586 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्‍स 56320 अंकों पर ओपन हुआ था। एक दिन पहले सेंसेक्‍स में करीब 1200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और 55822 अंकों पर बंद हुआ था। आपको बता दें क‍ि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्‍स चार महीनों के निचले स्‍तर पर था और ऑल टाइम हाई से 10.35 फीसदी नीचे गिर चुका था।

दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में भी अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 16750 अंकों पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी स्‍तर के दौरान निफ्टी 16773 बअंकों की ऊंचाई पर भी पहुंच गई थी। जबकि एक दिन पहले इसमें दो फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ गई थी और ऑल टाइम हाई से 10.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

वहीं बाजार निवेशकों को रिकवरी देखने को मिल रही है। निवेशकों की कमाई बीएसई मार्केट कैप से जुड़ी हुई होती है, ऐसे में निवेशकों को आज 10 मिनट में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार आज बीएसई का मार्केट कैप 9 बजकर 25 मि‍नट पर 2,55,80,195.43 करोड़ रुपए पर था, जो एक दिन पहले 9 लाख करोड़ रुपए ज्‍यादा की गिरावट के साथ 2,52,57,581.05 करोड़ रुपए चला गया था। इसका मतलब है कि 10 मिनट में निवेशकों को 3,22,614.38 करोड़ रुपए की रिकवरी हुई है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*