शेयर बाजार में जर्बदस्त उछाल, चौकन्ना रहें निवेशक!

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं. बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए उठाए कदमों का असर शेयर बाजार पर दिखा. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल 580 अंक उछलकर 372,81 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 155 अंक बढ़कर 11 हजार के बेहद नज़दीक पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस हफ्ते एक्सपायरी होने वाली है. निवेशक अपने सौदे काटकर आगे खरीदारी कर रहे है. हालांकि, सरकार की ओर से उठाए कदमों का असर भी बाजार पर है. छोटी अवधि में सेंसेक्स-निफ्टी तेजी दिखाते रहेंगे. ऐसे में निवेशकों को अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों पर दांव लगाना चाहिए।


क्यों आई तेजी- एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एक्सपायरी हफ्ते के चलते ट्रेडर्स शॉर्ट कवरिंग कर रहे हैं. साथ ही, आरबीआई की बैठक में आज सरकार को सरप्लस कैश रिजर्व से बड़ी राशि मिल सकती है, जिसका इस्तेमाल कर्ज़ में डूबी NBFC कंपनियों के लिए किया जा सकता है. इसीलिए शेयर बाजार में निचले स्तर से जोरदार रिकवरी आई है.

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (12:48 PM) 580 अंक उछलकर 372,81 पर कारोबार कर रहा है.

मार्केट एक्सपर्ट उद्यन मुखर्जी ने CNBC आवाज़ पर दिए इंटरव्यु में बताया कि वित्त मंत्री ने शुक्रवार को जो ऐलान किए वो सारे अच्छे और जरूरी कदम हैं, लेकिन इससे इकोनॉमी पर बहुत बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है. इस स्थिति में आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने आगे और कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है. इससे बाजार और इकोनॉमी में कोई बुनियादी बदलाव तो नहीं होगा लेकिन सेंटीमेंट में बदलाव होगा.

अब क्या करें निवेशक- उद्यन मुखर्जी का कहना है कि शेयर बाजार ट्रेडर्स को हर तेजी पर मुनाफावसूली करनी चाहिए. ऐसे में बहुत एग्रेसिव होकर ट्रेडिंग न करें. निफ्टी को नीचे के स्तर पर 10750-10800 पर सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, ऊपर की तरफ 11100-11200 पर निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण रजिस्टेंस है. इसका मतलब साफ है कि निफ्टी 10750 से 11200 के दायरे में काम करता नजर आएगा.

Ad

Sponsored by MGID
10 औरतें जिन्होंने हिंदुस्तान का इतिहास हमेशा के लिए बदल दिया

एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया है कि छोटे निवेशकों को अच्छे फंडामेंट वाले शेयरों में पैसा लगाना चाहिए. हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. वहीं, म्युचूअल फंड्स में अपना निवेश बढ़ा देना चाहिए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*