आंधी-बारिश से गिरा मकान

क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद बारिश होने के कारण छर्रा और अतरौली क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान गिर गए हैं। छर्रा क्षेत्र के गांव शफीपुर निवासी वीर सिंह पुत्र हरदयाल का निर्माणधीन मकान भरभरा कर गिरने के कारण हादसा बाल-बाल बचा। निर्माणाधीन मकान गिरने से वहां बैठे वीर सिंह के भाई हीरालाल पुत्र सत्यप्रकाश व सतेंद्र मामूली रूप से चुटहिल हो गए। गनीमत थी कि वहां पर पशु नहीं बंधे थे, नहीं तो पशुओं की जान चली जाती।

उधर अतरौली क्षेत्र के गांवों में भी आंधी-बािरश से नुकसान हुआ है। तहसील क्षेत्र में बारिश आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इससे फसलों खासकर सिब्जयों काे अधिक नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।

वहीं अतरौली तहसील में वकील नवाब सिंह, निरंजनलाल शर्मा, केपी सिंह, नेम सिंह, यज्ञप्रकाश भारती, बच्चू सिंह के बिस्तर पर हाईटेंशन लाइन का खंभा और पेड़ टूटकर गिर गए। इसमें कई वकील बाल-बाल बचे। वकीलों का काफी नुकसान हुआ है। कॉलेज रोड पर नाला निर्माण के कारण जल निकासी नहीं होने से पानी भर गया। इससे लोगों को निकलने में भारी परेशानी रही। लोगों ने इसकी शिकायत पालिका में की है।

क्रय केंद्रों पर पड़ा गेहूं बारिश में भीगा
क्रय केंद्रों में तौल के लिए खुले में पड़ा गेहूं सोमवार को हुई बारिश के चलते भीग गया। इसके साथ ही तौल होकर रखा सरकारी गेहूं भी गोदाम न पहुंचने के चलते भीग गया। क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों व कर्मचारियों ने पॉलिथीन डालकर गेहूं को भीगने से बचाने का प्रयास भी किया। हालांकि आंधी के चलते पॉलिथीन उड़ गई। गेहूं भीगने से किसानों का नुकसान हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*