मथुरा। शहर में तीन सब्जी विक्रेता और एक दूध विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव आने से शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका है। लॉकडाउन में किसी भी क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं की ढकेल पर भीड़ लगना आम बात है। ऐसे में कितने लोग संक्रमित हो चुके हैं, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। दरअसल सब्जी विक्रेताओं के टेस्ट अब भी नहीं कराया जा रहे हैं। सब्जी विक्रेता जितने भी लोगों को सब्जी दे रहा है, वह सभी उसके संपर्क में आ रहे हैं। ऐसे में जो लोग समझदार हैं, वे सब्जी लेने के तुरंत बाद जहां सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं। वहीं सब्जी को भी तुरंत धो लेते हैं। वहीं बहुत से लोग इस प्रक्रिया को नहीं अपनाते। सब्जी की ढकेलों पर संक्रमण सिर्फ सब्जी नाले से ही नहीं अन्य लोगों से भी फैल रहा है। हर कोई सब्जियों को छांटता है। इस तरह अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने सब्जी को उठाया और रखा तो वह वहां संक्रमण फैलाकर चला जाता है। शुक्रवार को एक दूध वाले के भी संक्रमित निकलने से माना जा रहा है कि वह भी कई लोगों तक कोरोना पहुंचा चुका होगा।
Leave a Reply