जीएलए पाॅलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उमड़े छात्र

उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों के छात्रों ने दी पाॅलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के पाॅलीटेक्निक संस्थान द्वारा सत्र 2018-19 में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा एक वर्षीय सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न करायी गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियााणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड तथा दिल्ली, बिहार सहित आदि राज्यों से 900 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
प्रवेश परीक्षा के पश्चात समस्त छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ पाॅलीटेक्निक के समस्त विभागों में भ्रमण कर उनमें स्थित लैब्स, सिलेबस तथा पुस्तकालय आदि समस्त जानकारियां एकत्रित कीं। इस दौरान छात्रों एवं अभिभावकों में अति जिज्ञासा तथा उत्साह दिखा।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. डाॅ. दिवाकर भारद्वाज एवं डाॅ. विकास कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में संस्थान द्वारा संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की समस्त शाखा कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, सिविल तथा इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग में लगभग 2150 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं। इसके अलावा संस्थान की ओर से सीएनसी तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में एक वषीर्य सर्टीफिकेट कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से एक वर्ष में छात्र स्किल्ड होकर आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते है।
प्लेसमेंट के क्षेत्र में जानकारी देते हुए प्रो. भारद्वाज ने बातया कि वर्तमान सत्र में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी वोल्टास, ब्लू स्टार, विप्रो, वाॅल्वो, किर्लोस्कर, मिंडा आदि ने संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट किया है। कंपनी द्वारा आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट में बेहतरीन पैकेज पर विभिन्न कोर्सों के 80 प्रतिषत से अधिक छात्रों का चयन हो चुका है। प्लेसमेंट की बढ़ती गतिविधि को देखते हुए इस वर्श प्रवेष परीक्षा में अत्यधिक छात्रों का रूझान देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रदेश सरकार की शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी छात्रों को मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*