मथुरा। श्री बीडीआर गर्ग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट आंझईकलां के बीटीसी के छात्र—छात्राओं ने आसपास के गांवों में रैली निकालकर बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के लिए जागरुक किया। मिड डे मील खाएंगे हम तो स्कूल जायेगे मम्मी कह दो पापा से दूर न करें शिक्षा से आदि नारे बाली स्लोगन के साथ करीब 12 किलोमीटर के क्षेत्र में घूमकर रैली निकाली। कॉलेज स्टाफ एवं छात्रों ने ग्रामीण अंचल के लोगों को शिक्षा का महत्व को समझाया तथा अभिभावकों से विशेष रूप से आग्रह किया कि लड़कियों को स्कूल भेजें। इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा, देवी सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिकेश वर्मा, मैना कुमारी, सुरजीत सिंह, श्वेता गौतम, मयंक सिंह, गजेंद्र, शांति, रश्मि, आरती, कृष्णा गुप्ता, कीर्ति शर्मा, अनिल कुमार, अशोक कुमार, अन्नू कुमारी, भावना, रघुवंशी, छवि शर्मा, जितेंद्र, कोमल, प्रियंका, नीतू, शालिनी आदि शामिल थे।
Leave a Reply