भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की जो एक जनवरी 2020 से लागू होगा। हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है। रेलवे के मंगलवार (31 दिसंबर 2019) को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है। उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है। रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद ट्विटर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है। ट्विटर यूजर्स ‘अच्छे दिन’ को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि यही मोदी सरकार के अच्छे दिन है, आने वाले साल में उन्होंने किराया बढ़ा दिया।
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने लिखा है, ”…और इस बीच मोदी सरकार ने रेलवे का किराया बढ़ा दिया है। जिन संसाधनों के बल पर कांग्रेस के वक्त रेलवे का किराया भी कम था और मुनाफे में भी थी। भाजपा राज में रेलवे बदहाल क्यों हो जाती है?”
…और इस बीच मोदी सरकार ने रेलवे का किराया बढा दिया है।
जिन संसाधनों के बल पर कांग्रेस के वक्त रेलवे का किराया भी कम था और मुनाफे में भी थी।
भाजपा राज में रेलवे बदहाल क्यों हो जाती है? #CAA_दलित_विरोधी_कानून_है— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) December 31, 2019
पूर्व विधायक अखिलेश पी. सिंह ने लिखा, ”देश वासियों को मोदी जी का नए साल का तोहफा एक जनवरी 2020 से रेल का किराया बढ़ा।
देश वासियों को
मोदी जी का नये साल का तोहफ़ा
1,जनवरी 2020
से रेल का किराया बढ़ा https://t.co/4jDfpmuLUY— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) December 31, 2019
एक यूजर ने लिखा, भक्तों कैसा लगा नया साल पर मोदी सरकार के तरफ से मिला ये बढ़ा हुआ किराया का तोहफा।
रेलवे ने एसी और स्लीपर का किराया बढ़ाया
एसी का किराया
4 पैसे प्रति किलोमीटर
और
स्लीपर का किराया
2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ायाये बढ़े हुए किराया कल यानी 01-01-2020 से लागू हो जाएगा
भक्तों कैसा लगा नया साल पर मोदी सरकार के तरफ से मिला ये बढ़ा हुआ किराया का तोहफा जरूर बताओ
— Aafrin (@Aafrin7866) December 31, 2019
वैरीफाइड यूजर कुलदीप कादयान ने तंज करते हुए लिखा है, नए साल का तोहफा… मोदी मोदी !!
नए साल का तोहफा… मोदी मोदी !!???????? https://t.co/Y7AJLxxiiy
— कुलदीप कादयान (@KuldeepKadyan) December 31, 2019
एक यूजर ने लिखा, ”केंद्र की मोदी सरकार ने साल के आखिरी दिन भी आम जनता को नहीं बख्शा है। नए साल से पहले महंगाई की मार, रेलवे ने बढ़ाया यात्री किराया। बधाई हो मेरे देशवासियों।
केंद्र की मोदी सरकार ने साल के आखिरी दिन भी आम जनता को नही बक्शा।
नए साल से पहले महंगाई की मार
रेलवे ने बढ़ाया यात्री किराया।
बधाई हो मेरे देशवासियों – @narendramodi #HappyNewYear pic.twitter.com/HBW4GFwHje— Mukesh Kashyap (@Mukeshkashyap90) December 31, 2019
देखें प्रतिक्रिया
Indian Railway Fares Rise as Modi Looks to Improve India's fiscal health http://t.co/pnfo6CX0ql via @BloombergNews
— Tunku Varadarajan (@tunkuv) June 23, 2014
पेट्रोल का दाम तो बढ़ता रहता है
रेलवे ने भी किराया बढ़ा दिया,
हवाई जहाज़ सबके बस की बात नही
मतलब सरकार चाहती है
सभी लोग पैदल चले और स्वस्थ रहें— Dr. Vishnu Nigam (@vishnunigam8) January 1, 2020
बधाई! बधाई! बधाई!
नए साल पर रेलवे का #महंगाई_गिफ्ट !
आज एक जनवरी 2020 से
यात्री किराए में बढ़ोतरी।#नववर्ष पर
गरीब-गुर्बा के #सुख_हर्ता
और मध्यम वर्ग के#बोझ_कर्ता मोदी जी का संदेश ….
मित्रों की सुख सुविधाओं के लिए
बढ़ाया गया रेल किराया। pic.twitter.com/1Jj04ROi60— Sushil Kumar Singh (@SushilK96168392) January 1, 2020
How can this year be filled with joy and prosperity?
As on the very first day we read that railway ticket fares are increasing and LPG Cylinders prices are also increasing.@narendramodi is this the vikas you promised? https://t.co/CBb1cCMWB8— Joker (@Mad_j0ker91) January 1, 2020
मोदी जी एक ही दिल तो कितनी बार जीतोगे ????
नूतनवर्ष की प्रातः पहले आपने रेल किराया बढाया ।अब घरेलू LPG स्लेंडर पर 19 रुपए बढा दिया
सारी खुशी पहले दिन ही दोगे क्या ।
घर घर मोदी । https://t.co/VwdQ3QH5dc— Rishi Saini ???????? जय हिंद! (@Rishi_INC) January 1, 2020
विश्व गुरु बन गए हैं, बुलेट ट्रेन आ गई है इसलिए रेल किराए में वृद्धि को देशहित में बर्दाश्त कीजिए
— Hifzur Rahman (@HifzurR42002116) January 1, 2020
रेलवे ने बढ़ाया किराया: पहले से बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी।
रेलवे के आदेश के अनुसार मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और वातानकूलित श्रेणियों में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। किराया वृद्धि में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं। 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी होगी। आदेश के अनुसार आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही पहले से बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी।
Leave a Reply