हनुमान चालीसा पाठ के दौरान नहीं करनी चाहिए ऐसी भूल, उठाने पड़ते हैं बुरे परिणाम

hanuman-chalisa

राम भक्त हनुमान पर जिसकी कृपा हो जाए समझो उसके जीवन में आने वाले सारे कष्ट भगवान हर लेंगे. घर में अगर किसी तरह की भूत बाधा होती है तो उसे भी भक्त हनुमान दूर कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अनजाने में गलतियां कर बैठते हैं, जिसका परिणाम बुरा भुगतना पड़ता है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं उन मिस्टेक के बारे में जिसे करने से बचना चाहिए आपको.

जब भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करें तो किसी तरह की नकारात्मकता मन में ना लाएं. इससे यह पाठ पूर्ण नहीं माना जाता है. अगर आप हनुमान भक्त हैं तो फिर कभी किसी निर्बल को परेशान ना करें और ना ही किसी तरह का अपशब्द बोलें, इससे हनुमान चालीसा फलित नहीं होती है.

इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ करते समय आप पूरा मन लगाकर रखें इनकी भक्ती में. किसी तरह की बातचीत ना करें कीसी से नहीं तो हनुमान चालीसा फलित नहीं होता है.

मंगलवार के दिन 3 बार पाठ करना शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि पाठ करने से पहले एक पात्र में जल भरकर रख लें, जब हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हो जाए तो उस जल को ग्रहण कर लें. चालीसा का पाठ करने से पहले भगवान गणेश का ध्यान जरूर करना चाहिए. साथ ही कुल के देवी देवताओं का भी स्मरण करना चाहिए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*