तीन बेटियों के साथ की आत्महत्या, कर्ज में डूबा पिता

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक परिवार के चार सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इंडियन टी20 लीग (IPL) में सट्टा लगाने के कारण लाखों के कर्ज में डूबे पिता में अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खा कर जान दे दी।
वाराणसी के लक्सा थाना अंतर्गत गीता मंदिर क्षेत्र में रहने वाला दीपक गुप्ता उर्फ लड्डू (30) ठेले पर रेडिमेड कपड़े बेचता था। बताया जाता है कि बुधवार को दीपक अपनी पत्नी अनीता को छावनी क्षेत्र स्थित उसके मायके छोड़ आया था। गुरुवार देर रात उसने अपनी बेटी आस्था (10) रिया (6) और मान्या (5) को जहर खिलाया।

इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। भोर में चारों की हालत खराब हुई तो आसपास के लोगों को पता लगा। पड़ोसी आननफानन में सभी को मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से चारों को बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। सूचना पाकर लक्सा पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। इसके साथ ही पिता और तीनों पुत्रियों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : अमर उजाला
लोगों के मुताबिक दीपक इंडियन टी20 लीग (IPL) में सट्टा लगाने के कारण लाखों के कर्ज में डूब गया था, शायद इसी लिए ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश और तीनों बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी सिटी ने कहा कि डॉक्टर के मुताबिक चारों की मौत जहर खाने के कारण हुई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। उधर, सूचना पाकर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी दीपक के घर परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*