लखनऊ। प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एस.जी.पी.जी.आई., के.जी.एम.यू. तथा डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को 1,000 आई.सी.यू. बेड्स तैयार निर्देश दिया है ,
ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा: नामी स्कूलों के बाहर आइसक्रीम में मिलाकर हो रही तस्करी, अभिनेत्री गिरफ्तार
कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए ,इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए कन्टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराएं तहसील दिवस तथा थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें। ‘ईज ऑफ लिविंग’ की दिशा में भी कार्य योजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता, इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा। जी.एस.टी. संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करें कुपोषित बच्चों के परिवार को ‘मा. मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना’ के अन्तर्गत गौ आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध करायी जाए स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे शहरों में कार्य की गति तेज की जाए। नगर निकायों में अमृत योजना के कार्यों को गति दी जाए लोक निर्माण विभाग को सड़कों को पूर्णतया गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए।
कंगना रनौत को बीएमसी ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं मिलने पर तोड़ेगी ऑफिस
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आर.के. तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त
आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस.पी. गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे , अपर मुख्य सचिव एम.एस.एम.ई. नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply