बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सनी लियोनी हाल में वाराणसी पहुंची, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ-साथ गंगा आरती में भी भाग लिया, जिसका वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके अलावा भी काशी यात्रा के दौरान एक्ट्रेस के कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिनको खूब पसंद भी किया जा रहा है। अपने यात्रा के दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से भी बात की, जहां उन्होंने धार्मिक फिल्मों में काम करने की इच्छा व्यक्त की। इन दिनों सनी अपने नए म्यूजिक एल्बम ‘थर्ड पार्टी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें एक्ट्रेस IAS अभिषेक सिंह के साथ नजर आ रही हैं।
म्यूजिक एल्बम की प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची सनी लियोनी
इसी म्यूजिक एल्बम की प्रमोशन के लिए ही एक्ट्रेस IAS अभिषेक सिंह के साथ वाराणसी पहुंची। जहां एक्ट्रेस ने जगतगंज स्थित होटल कामेश हट में मीडिया से बातचीत की। सनी लियोनी ने बात करते हुए कहा, ‘किसी भी काम को करने के लिए पैशन होना चाहिए। दिल से किया जाने वाला हर काम अच्छा ही होता है’। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा, ‘अगर मौका मिला तो मैं धार्मिक फिल्मों में भी काम करूंगी, लेकिन इस तरह की फिल्में बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए’।
पहले से था फिल्मों में काम करने का मन
एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, ‘फिल्मों में काम करने का उनका मन पहले से था, लेकिन उनको वहां तक पहुंचने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था, जो उनको एक दिन अचानक मिल गया’। एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए आगे बताया, ‘जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए कोशिशें भी करनी चाहिए’। सीन लियोनी अपनी वाराणसी यात्रा को लेकर काफी उत्साहित थी, जिसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो से लगाया जा सकता है, जिनमें एक्ट्रेस बहुत खुश नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस दौरान IAS अभिषेक सिंह ने भी वहां मौजूद मीडिया से बात की। उन्होंने अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन और वाराणसी यात्रा के साथ-साथ नाना पाटेकर के थप्पड़ कांड पर बात की और कहा, ‘ये बहुत गलत है। अगर पीड़ित उनके पास आता है तो वो कानूनी कार्रवाई करने में उनकी पूरी मदद करेंगे’। सनी लियोनी और अभिषेक सिंह का ये गाना ‘THIRD PARTY’ इसी महीने 15 नवंबर को रिलीज हो चुका है।
Leave a Reply