नई दिल्ली। अपार उर्जा के श्रोत सूर्य का पूरे ब्रह्मांड पर प्रभाव है। ऐसे में हमारा जीवन इससे प्रभावित हुए बिना कैसे रह सकता है। 16 जुलाई से सूर्य की चाल बदलने जा रही है। 16 जुलाई रात 10 बजकर 40 मिनट पर सूर्य अपने मित्र चन्द्रमा की राशि कर्क में गोचर करना शुरू करेगा। संक्रान्ति में पूर्व की 30 घटी पुण्यकाल होता है। सूर्यदेव गत संक्रान्ति से वार 4, नक्षत्र 5, प्रौढ़ावस्था बैठी हुई 30 मुहूर्ती होकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहे है। ऐसे में सूर्य की चाल बदलने का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ना निश्चित है।
जानें किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा…
मेष– गाड़ी, मकान आदि पर अनवाश्यक खर्च, बजट के बिगड़ने के आसार, सोच-समझकर किए गए काम में प्रगति, अचानक यात्रा के आसार
वृष- पराक्रम और आत्मबल में वृद्धि, नए मित्र बनेंगे, रोजगार में बाधा आने की आशंका, आर्थिक हालात में सुधार, वाणी पर संयम बरते
मिथुन- सामूहिक प्रगति होने के आसार, कुछ लोगों से हो सकते हैं सम्बन्ध विच्छेद, आय-व्यय में संतुलन, मानसिक रुप से अशांति
कर्क- आर्थिक परेशानी से निजाद, कैरियर में स्थिरता, नए सम्बन्धों से लाभ, घर-गृहस्थी में सुखद माहौल
सिंह- नींद न आने की परेशानी, आंखों की खास देखभाल जरूरी, आर्थिक स्थिति में मजबूती, जीवन साथी के साथ मधुरता, विद्यार्थियों को सफलता
कन्या- धन का अपव्यय होगी, दफ्तर में बॉस से टकराव, नए लोगों से सोच-समझकर दोस्ती करें, वाहन प्रयोग में सावधानी, धन लाभ के आसार
तुला- पद, प्रतिष्ठा का लाभ, सामाजिक कार्यो में सफलता, जीविका के कामों में प्रगति, वृद्ध लोगों को चिन्तन करने की जरूरत
वृश्चिक- कैरियर में प्रगति होगी, पिता से मधुर सम्बन्ध, विदेश जाने वालों के लिए अच्छा समय, रूके हुए कामों में प्रगति, छात्रों के लिए अनुकूल समय
धनु- गुप्त सम्बन्धों का खुलासा, साहस एवं पराक्रम में कमी, आत्म-विश्वास गिरेगा, सोच-समझ कर कोई काम करें
मकर- दांपत्य जीवन में खलल, परिवार में कलह, वाणी पर नियंत्रण जरूरी, मित्रों से मधुर संबंध बनाए रखें
कुंभ – बीमार होने की संभावन, चिड़चिड़ापन, कामों में बाधा, परिवार की किचकिच
मीन- मानसिक उर्जा में वृद्धि, पराक्रम और साहस में बढ़ोतरी, रोजगार में प्रगति, धन का लाभ, परिवार में सुखद महौल, छात्रों को सफलता के आसार
Leave a Reply