सेलिब्रिटी की मौत के बाद बदनाम हुए गोवा के क्लब को गिराने पहुंचे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

भाजपा नेत्री और टीवी सेलिब्रिटी सोनाली फोगाट की हत्या के बाद बदनाम हुए गोवा के कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। हालांकि इसके साथ शर्त जोड़ी गई है कि इसमें फिलहाल कोई कमर्शियल एक्टिविटीज नहीं होंगी।

यहां के फेमस, लेकिन भाजपा नेत्री और टीवी सेलिब्रिटी सोनाली फोगाट की हत्या के बाद बदनाम हुए कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। हालांकि इसके साथ शर्त जोड़ी गई है कि इसमें फिलहाल कोई कमर्शियल एक्टिविटीज नहीं होंगी। शुक्रवार सुबह क्लब को गिराने की शुरुआत हो चुकी थी। बुलडोजर अपना काम कर रहा था, तभी स्टे ऑर्डर दिखाया गया। इसी क्लब में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दी गई थी।

पहले बता दें कि कर्लीज क्लब में ही 23 अगस्त की सुबह सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के साथ आखिरी बार देखी गई थीं। इसके बाद उनकी मौत की खबर मिली थी। मामले के कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। जांच में सामने आया था कि सुधीर ने सोनाली को जबरन कोई लिक्विड पिलाया था। सुधीर जुर्म कबूल कर चुका है कि उसने सोनाली को ड्रग दिया था। गोवा पुलिस ने क्लब को सील कर दिया था। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने क्लब को अवैध करार देते हुए 21 जुलाई 2016 को गिराने के आदेश जारी किए थे। लेकिन मालिक ने इस मामले को लेकर NGT में अपील दायर की थी। जिसे खारिज कर दिया गया है। इसके बाद उसे गिराने की कार्रवाई हो रही थी। NGT ने 15 दिन के अंदर कर्लीज क्लब को गिराने को कहा था। साथ ही बिजली और जल विभाग से बिजली-पानी का कनेक्शन काटने को कहा गया है। आबकारी विभाग क्लब का बार लाइसेंस कैंसिल कर चुका है। गोवा सीएम प्रमोद सावंत के अनुसार, कर्लीज़ क्लब को सीज किया जा चुका है।

गोवा पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश बहुत पहले रची गई थी। सुधीर सांगवान ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि गोवा ले जाना साजिश का हिस्सा था किसी फिल्म की शूटिंग नहीं थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*