
सूरत। गुजरात के सूरत के तक्षशिला अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। भीषण आग की चपेट से बचने के लिए कुछ लोगों ने चार मंजिल से छलांग लगा दी। आग से झुलसकर सात लोगों की मौत हो गई है। इस ईमारत में तीस लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। नीचे फायर बिग्रेड की गाड़ी आग पर नियंत्रण की कोशिश में लगी है। आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
#Visuals Gujarat: A fire broke out on the second floor of a building in Sarthana area of Surat; 18 fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/iY0O588Pom
— ANI (@ANI) May 24, 2019
प्रधानमंत्री ने सूरत की इस घटना पर ट्वीट करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है। पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और गुजरात सरकार को सभी मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। बताया जाता है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में इस इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Leave a Reply