‘Hate Story 2’ की एक्ट्रेस बनी मां, बेबी गर्ल को दिया जन्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। सुरवीन ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। वहीं नन्ही परी के आने से सुरवीन इस वक्त बेहद खुश हैं। वहीं उनके पति अक्षय ठक्कर की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा है। सुरवीन ने अपनी बेटी का नाम ऐवा ऱखा है। सुरवीन ने बताया है कि वो इस वक्त बयां नहीं कर सकती हैं कि वो कितनी खुश हैं। वहीं पिछले दिनों ही सुरवीन ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा था कि, मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। मैं अब इस बच्चे के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
मैं और मेरे पति बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड हैं औऱ खुश हैं। नन्हा मेहमान अप्रैल में आ जाएगा। मां बनने के लिए ये बेहद खूबसूरत अहसास है। सुरवीन ने साथ ही में ये भी बताया कि लोगों को लगता है कि मां बनने के बाद महिलाएं काम नहीं कर सकतीं तो ये गलत है। वो काम कर सकती है और करती भी हैं।


अब आखिरकार सुरवीन मां बन चुकी हैं। बता दें कि बीते दिनों ही सुरवीन की गोदभराई भी हुई थी। गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। इन तस्वीरों में सुरवीन पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थी। गोद भराई की तस्वीरों को खुद सुरवीन चावला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
सुरवीन चावला के लुक की बात करें तो वह ट्रेडिशनल लुक और वेस्टर्न लुक में नजर आईं थी। जो कि हर किसी को पसंद आया था। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सुरवीन ने कई फोटोशूट करवाए थे। इसमें वो कभी ग्लैमर्स लुक में नजर आईं थी तो कभी उनका ट्रेडिशनल लुक सभी को खूब पसंद आया।


प्रेग्नेंसी भी सुरवीन का फैशन कमाल का रहा था। बता दें कि सुरवीन ने पिछले साल अपनी शादी का खुलासा किया है। सुरवीन ने साल 2015 में ही 28 जुलाई 2015 को इटली जा कर बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से शादी कर ली थी। हालांकि शादी की खबर काफी वक्त बाद मीडिया में आई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*