सुशांत सिंह राजपूत के पिता अस्पताल में भर्ती!

मुंबई। दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। केके सिंह को दिल की बीमारी के चलते हरियाणा के फरीदाबाद एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि, अब उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि केके सिंह को दिल में दर्द होने की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत की बहनें उनकी पूरी देखभाल कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

केके सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अस्पताल में बिस्तर में लेटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में केके सिंह के साथ दिवंगत अभिनेता की बहन और केके सिंह की बेटियां प्रियंका और मीतू सिंह नजर आ रही हैं। यह फोटो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर की है, जिसमें दिवगंत एक्टर के पिता बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए विरल भयानी ने कैप्शन के जरिए इस बात की सूचना दी है कि केके सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. विरल भयानी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत के पिता फरीदाबाद में एशियन हॉस्पिटल में हार्ट प्रोब्लम्स के चलते भर्ती हैं. उनके जल्द स्वास्थ्य की प्रार्थना करें। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहनें प्रियंका, मीतू, श्वेता और नीतू उनके पिता केके सिंह की देखभाल कर रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*