युवाओं की पहली पसंद बनी यह क्रूजर बाइक, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली। ग्राहकों के लिए अब एक नई कार भारत में लॉन्च हुई है। Suzuki Motorcycle India ने अपनी क्रूजर बाइक Intruder को नए अवतार में लॉन्च किया है। नई इंट्रूडर की डिजाइन में थोड़ा सा बदलाव भी किया गया है। नई लॉन्चिंग में Suzuki Intruder की एक्स शोरूम कीमत 1,08,162 लाख रुपये हो। साथ ही इसे नए कलर ऑप्शन- मेटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया गया है। सुज़ुकी का कहना है कि कंपनी ने बाइक की डिजाइन फीचर्स पर काम किया गया है।
की डिजाइन में किए गए बदलाव में नई गियर-शिफ्ट डिजाइन दोबारा किया गया और अब इसमें ब्रेक पेडल भी शामिल किया गया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा है कि नई इंट्रूडर अडवांस गियर डिजाइन और बेहतर ब्रेक पेडल जैसे फीचर्स से लैस है। यह ग्राहकों को आरामदायक सवारी का अनुभव कराएगी। कंपनी के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा , ‘नई आधुनिक डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ सुजुकी इंट्रूडर देश में क्रूजर बाइक पसंद करने वालों के लिए उपयुक्त मोटरसाइकिल है।
ये होंगे फीचर्स: सुजुकी इंट्रूडर लेटेस्ट फीचर्स से लैस क्रूजर बाइक है। इसमें एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैम्प, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, ट्विन सीट सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स हैं। इसके दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल ABS से लैस है।
इंजन: इंट्रूडर में 154.9 cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन है। यह इंजन 8000 rpm पर 14 bhp का पावर और 6000 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि ARAI के अनुसार बाइक का माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*