रविवार को रक्षाबंधन के लिए खुलेंगी मिठाई और राखी की दुकानें, जानिए

रविवार को रक्षाबंधन के लिए खुलेंगी मिठाई और राखी की दुकानें
रविवार को रक्षाबंधन के लिए खुलेंगी मिठाई और राखी की दुकानें

रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन गाजियाबाद और नोएडा में कंटेनमेंट जोन  के बाहर की सभी मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी। खरीदारी के लिए आने वाले लोगों और दुकानदारों को मास्क लगाना होगा। दुकानों पर भीड़ न लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

पूर्वी मिदनापुर में BJP कार्यकर्ता का शव बरामद, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, जानिए सच्चाई

प्रत्येक शनिवार और रविवार को दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी बाजार और दुकानें बंद रहती है। इन दोनों दिन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। दुकान और बाजार को सेनेटाइजेशन किया जाता है। रविवार को रक्षाबंधन हैं। बाजार बंद होने से लोग राखी और मिठाई नहीं खरीद पाते। ऐसे में गाजियाबाद के व्यापारी जिलाधिकारी से रविवार के दिन भी मिठाई और राखी की दुकानें खुलवाने की मांग कर रहे थे। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय बताया कि जनपद वासियों का आह्वान करते हुए रक्षाबंधन पर रविवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर मिठाइयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।

शिवसेना का तंज: महाराष्ट्र सरकार न गिरा पाने के चलते ‘भ्रमित’ है बीजेपी, प्रस्ताव नहीं दिया

कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना से खुद को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाई और राखी खरीदें। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। जिला प्रशासन के इस फैसले का व्यापरियों ने स्वागत किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*