
नई दिल्ली। नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुरान और उनकी पत्नी ताहिर कश्यप के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। दोनों एक दूसरे की सरहाना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही आयुष्मान ने ताहिरा की तारीफ कुछ इस तरह कि जिसे जानकर आप भी थोड़ा चौंक जाएंगे। ताहिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उनके बिखरे हुए बाल जरूर नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए ताहिरा ने बताया कि उनके पति आयुष्मान ने उनकी तुलना एक बॉलीवुड एक्टर से की है।
That’s me right in the morning without any hair product and @ayushmannk calls me Harish! For the longest time I couldn’t figure out and found it cute in a weird way. Until I did my R & D…..and I found….. pic.twitter.com/IhqgL8nE7I
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) August 28, 2019
ताहिर ने फोटो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ये मैं ही हूं… सुबह अपने बालों में बिना किसी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए मैं ही नजर आ रही हूं। और आयुष्मान खुराना ने मुझे हरीश बुलाया। लंबे समय तक मैं नहीं ढूंढ पाई थी के ये कौन हैं? लेकिन मुझे मिले तो मुझे काफी क्यूट लगे। ताहिरा ने यही फोटो अपने ट्विटर पर भी शेयर की है जिसपर आयुष्मान ने कमेंट भी किया है। ताहिरा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए आयुष्मान ने लिखा, शिट… तुमने ढूंढ लिया।
आपको बता दें कि हरीश कुमार 90 के दशक में आई कई बॉलीवुड फिल्मों में को-एक्टर के रूप में दिखाई दे चुके हैं। हालांकि उनका फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं चला और उन्होंने जल्द फिल्मों को अलविदा कह दिया। हरीश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके अलावा हरीश बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ उनकी डेब्यू फिल्म ‘प्रेम कैदी'(1991) के लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। हरीश ने नाना पाटेकर के साथ ‘तिरंगा’ और गोविंदा के साथ ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
Leave a Reply