नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायें-जिला मजिस्ट्रेट

  • नकल मिलने पर कक्ष निरीक्षक तथा केेन्द्र व्यवस्थापक को होगी जेल
  • स्टेटिक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट नकल रोकने के लिए उत्तरदायी होंगे
  • परीक्षा संबंधी जानकारी, शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर-7310946605 शुरू
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
  • 200 मीटर की परिधि में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर मुकद्दमा दर्ज होगा।
  • संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात होगा-एसएसपी

मथुरा। आगामी 07 फरवरी से हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्र्रशासन द्वारा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभावी रणनीति अपनायी गई है, जिसके लिए बीएसए डिग्री काॅलेज में स्टेटिक तथा सेक्टर मजिस्टेªट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट  सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन तथा शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्देशों के क्रम में बोर्ड परीक्षाओं का हर हालत में नकलविहीन संपन्न कराने के लिए स्टेटिक तथा सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है, जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का सतत एवं प्रभावी निरीक्षण करके नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण परीक्षाएं संपन्न करायेंगे। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्र पर शान्तिपूर्ण, नकल विहीन तथा नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर और बाहर व्यक्तिगत अथवा सामूहिक नकल या नकल के प्रयास को पूरी तरह से रोकने का उत्तरदायित्व संबंधित स्टेटिक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का होगा। उन्होंने बताया कि नकल होने की जानकारी मिलने पर संबंधित कक्ष निरीक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कराकर सीधा जेल भेजा जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर परिधि में परीक्षा कार्य से जुडे व्यक्ति के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह उपस्थित नहीं रहेगा। कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह इस अवधि में न तो साइबर कैफे, फोटो काॅपियर का प्रयोग करेगा और न ही किसी को प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त न तो कोई व्यक्ति और न ही व्यक्तियों का समूह इलेक्ट्रोनिक डिवाइस तथा मोबाइल, कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं करेगा और न ही किसी को प्रयोग हेतु प्रेरित करेगा। यदि कोई व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह उक्त का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल स्थानीय पुलिस की सहायता लेकर कार्रवाही सुनिश्चित करायेंगे।
जिला मजिस्टेªट ने बताया कि यदि परीक्षा केन्द्र पर नकल की सूचना अथवा नकल का संदेह होने पर संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। स्टेटिक तथा सेक्टर मजिस्टेªट उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या का मिलान करेंगे। किसी प्रकार की विसंगति पाये जाने पर तत्काल उत्तरदायी के विरूद्ध कार्रवाही करके जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला प्रशासन को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे के प्रभावी रूप से कार्य करने तथा संचालित होने की जांच अवश्य करेंगे।
संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे फुटेज, रिकाॅर्डिंग की जांच निश्चित रूप से करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर तैनात व्यवस्थापक, वाह्रय केन्द्र व्यवस्थापक को पूरी परीक्षा अवधि की सीसीटीवी फुटेज, रिकाॅर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। जिससे आवश्यकता पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज व रिकाॅर्डिंग का परीक्षण कराया जा सके। उन्होंनेबताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा संबंधी जानकारी, शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर-7310946605 शुरू किया गया है, जो कि 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पादित कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्टेªट भ्रमण के दौरान केन्द्रों पर वितरित क्रमांकित उत्तर पुस्तिकों के रखरखाव संबंधी पंजिका का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। उत्तर पुस्तिकों की किसी भी दशा में अदला-बदली न हो सके और न ही अवशेष उत्तर पुस्तिकों का दुरूपयोग होने पाये इस पर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे। परीक्षार्थियों को मिश्रित व्यवस्था के अन्तर्गत बैठाने की प्रभावी कार्रवाही केन्द्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करायेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट निर्धारित केन्द्र पर तथा सेेक्टर मजिस्टेªट परीक्षा तिथियों में प्रत्येक पाली की परीक्षा मेें परीक्षा प्रारम्भ की समाप्ति के घण्टा पूर्व अपने सेक्टर के किसी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे तथा परीक्षा की समाप्ति के उपरान्त किसी न किसी परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग तथा पैंकिंग कराने के उपरान्त परीक्षा केन्द्र छोडेंगे। समस्त कार्रवाही की अपने समक्ष वीडियो रिकाॅर्डिंग करायेंगे और वीडियो रिकाॅर्डिंग को सुरक्षित रूप से परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिका के बण्डल के साथ संकलन केन्द्र पर उपलब्ध कराने हेतु अपने समक्ष केन्द्र व्यवस्थापक के द्वारा प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे आवश्यकतानुसार उसका परीक्षण किया जा सके।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जायेगा। संवेदन तथा अतिसंवदेनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जायेगा। नकल कराने में संलिप्त व्यक्तियों तथा नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रवीन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक केपी सिंह, उपकृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी डीके गुप्ता, सहित संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किये गये स्टेटिक तथा सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*