तालिबानों ने अधिकारियों का निजी सामान भी छीना, ऐसे निकले भारतीय कर्मचारी

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को लेकर काबुल से उड़ान भर ली है। उम्मीद की जा रही है कि सभी कर्मचारी सुरक्षित दोपहर 1 बजे तक भारत पहुंच सकते हैं। इसी बीच अब खबर है कि बिगड़ते हालात के बीच भारत के लिए भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालना आसान नहीं था। कहा जा रहा है कि तालिबान के लड़ाके लगातार भारतीय दूतावास की निगरानी कर रहे थे।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 15-16 अगस्त की रात में सुरक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई थी। वहीं, कथित रूप से भारतीय दूतावास भी तालिबान की निगरानी में था और लड़ाके हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में पहुंच गए थे। भारत आने वाले अफगानी नागरिक शाहीर वीजा एजेंसी से वीजा हासिल करते थे। रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने एजेंसी पर भी छापा मारा था।

बीते सोमवार को निकले वायुसेना के पहले विमान में 45 भारतीय कर्मी थे। शुरुआत में उन्हें एयरपोर्ट के रास्ते में तालिबान ने रोका था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस दौरान भारतीय कर्मचारियों के कुछ निजी सामान को भी तालिबान के लड़ाकों ने ले लिया था। काबुल एयरपोर्ट में वापस आने की कोशिश कर रहे अफगानी नागरिकों की भीड़ के बीच भारतीय कर्मचारियों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया था।

एयरपोर्ट का रास्ता बंद होने और भीड़ के मौजूद होने के चलते पहले विमान के रवाना होने के बाद बचे हुए कर्मियों को निकाला नहीं जा सका था. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के बीच देर रात हुई बात शायद भारतीय कर्मियों को काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई हो मंगलवार सुबह निकला विमान पहले जामनगर और फिर हिंडन एयरबेस पहुंचेगा। विमान के दोपहर करीब 1 बजे तक हिंडन पहुंचने की उम्मीद है।

बीते सोमवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि भारत सरकार अफगानिस्तान की स्थिति पर ‘बारीकी से नजर बनाए हुए है’. मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा ता कि बीते कुछ दिनों में काबुल में स्थिति काफी तेजी से खराब हुई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि मंत्रालय ने अफगानिस्तान से भारत वापसी और दूसरे निवेदनों के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल तैयार किया है। साथ ही उन्होंने ई-मेल आईडी और फोन नंबर भी साझा किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*