नई दिल्ली। बैंक से संबंधित अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें। दरअरल सरकारी बैंकों के कर्मचारी इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा कर्मचारियों के वेतन में दो फीसदी की ‘मामूली’ बढ़ोतरी के खिलाफ 30 मई और 31 मई को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी व अधिकारी 30 और 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे।
पिछली बार आईबीए ने वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यूएफबीयू ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) सहित नौ संगठनों का एक निकाय है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने एक बयान में बताया कि बीते पांच मई को हुई बातचीत के दौरान आईबीए ने वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी सहित दो प्रस्ताव दिये थे, जिसे खारिज कर दिया गया है।
Leave a Reply