टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी 1 मैच खेलकर बाहर, रोहित की वापसी

नई दिल्ली. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. स्‍क्‍वॉड में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुए हैं केवल संजू सैमसन को बाहर किया गया है और मोहम्‍मद शमी व रोहित शर्मा आराम के बाद लौट आए हैं. न्यूजीलैंड दौरा भारत का इस साल का पहला विदेश दौरा होगा. इसके तहत 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे. 24 जनवरी से शुरू होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया सफेद गेंद से आठ मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के छह सप्‍ताह के आगामी दौरे के लिए भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं थी.

sanju samson comeback, sanju samson six runs, sanju samson pune t20, ind vs sl score, संजू सैमसन वापसी, सैमसन पहली गेंद सिक्‍स, संजू सैमसन पुणे टी20, लाइव स्‍कोर

संजू सैमसन 1 मैच खेल पाए
संजू सैमसन काफी समय से टीम इंडिया के साथ थे लेकिन उनकी प्‍लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं हो पा रही थी. श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में उन्‍हें खिलाया गया था लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए थे. बल्‍लेबाजी में उन्‍होंने केवल 2 गेंद खेली और 6 रन बनाकर आउट हो गए. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 4 तेज गेंदबाज, 4 स्पिनर, एक मीडियम पेसर ऑलराउंडर और 6 बल्‍लेबाज हैं.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन 1 मैच खेलकर बाहर, रोहित की वापसी

राहुल कर सकते हैं कीपिंग
जैसी संभावना थी उसके तहत एमएस धोनी को टीम में नहीं लिया गया है. केएल राहुल इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर होंगे. इस दौरे पर राहुल से कीपिंग भी कराई जा सकती है ताकि एक अतिरिक्‍त टीम में खिलाया जा सके.

वहीं इंडिया ए टीम को लेकर भी एक अपडेट दिया गया है. हार्दिक पंड्या की जगह विजय शंकर को लिया गया है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि पंड्या को ठीक होने में वक्‍त लग रहा है.

टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*