वेलिंगटन. सुपरओवर और न्यूजीलैंड. मानो एक-दूसरे के साथ इन शब्दों का नाता हमेशा के लिए जुड़ गया है. यही वजह है कि हैमिल्टन टी20 के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला गया चौथा टी20 मुकाबला भी टाई हो गया और दोनों टीमों के बीच लगातार दूसरे मैच में सुपरओवर खेला गया. न्यूजीलैंड ने सुपरओवर में 13 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर लगातार दूसरा मैच सुपरओवर में अपने नाम किया. क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई टीम लगातार दो मैच सुपरओवर में जीती.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने सीरीज में लगातार चौथा टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टीम इंडिया इस मैच में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा 50 रन मनीष पांडे ने बनाए, जबकि केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 165 रन ही बना सकी. कॉलिन मनरो ने 47 गेंदों पर 64 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इसके अलावा टिम सीफर्ट ने भी 39 गेंद पर 57 रन का अहम योगदान दिया.
सुपर ओवर का रोमांच, न्यूजीलैंड ने बनाए 13 रन, (गेंदबाज जसप्रीत बुमराह)
2. दूसरी गेंद पर सीफर्ट ने ऑफ साइड पर चौका जड़ दिया.
3. बुमराह की तीसरी गेंद पर सीफर्ट ने पुल खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां केएल राहुल कैच लेने में नाकाम रहे. इस गेंद पर भी दो रन बने.
4. जसप्रीत बुमराह ने चौथी गेंद गुड लेंथ पर की. सीफर्ट ने तेज शॉट लगाया, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. सीफर्ट ने चार गेंदों में 8 रन बनाए.
5. पांचवीं गेंद शॉर्ट पिच थी, जिस पर कॉलिन मनरो ने शानदार कट शॉट खेलते हुए चौका बटोरा.
6. छठी गेंद पर कॉलिन मनरो ने एक रन लिया. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला.
सुपरओवर में भारत, (गेंदबाज टिम साउदी)
1. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे. केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर लेग साइड पर छक्का जड़ दिया.
2. दूसरी गेंद केएल राहुल चौका जड़कर जीत को बेहद करीब ले आए.
3. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथ में गई और राहुल आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे.
4. विराट कोहली ने चौथी गेंद हल्के हाथों से खेलकर दो रन चुरा लिए. अब टीम को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी.
5. विराट कोहली ने पुल का चौका लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी.
हैमिल्टन में ऐसा रहा था सुपरओवर का रोमांच
हैमिल्टन में तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और मार्टिन गप्टिल के सामने भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सुपर ओवर करने पहुंचे. विलियम्सन ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर गप्टिल भी एक रन ही ले सके. विलियम्सन ने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद बाई का भी एक रन चुरा लिया. ओवर की छठी गेंद पर गप्टिल ने चौका जड़कर टीम का स्कोर 17 रन पहुंचा दिया. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा की नियमित ओपनिंग जोड़ी उतरी. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ओवर करने आए. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने दो रन लिए, जबकि दूसरी गेंद पर एक रन ही ले सके. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर राहुल ने एक रन लिया तो पांचवीं व छठी गेंद पर रोहित ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी.
आखिरी ओवर में ऐसे पलटी बाजी
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी. शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर रॉस टेलर आउट हो गए. वे 18 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर डेरिल बल्ला नहीं लगा सके और गेंद केएल राहुल के पास चली गई. बल्लेबाजों ने रन लेने की कोशिश की, लेकिन सीफर्ट को राहुल ने रन आउट कर दिया. सीफर्ट ने 39 गेंद पर 57 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. अब टीम को 3 गेंद पर 3 रन की दरकार थी. चौथी गेंद पर मिचले सैंटनर ने 1 रन लिया. पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल भी शिवम दुबे को कैच थमा बैठे. अब टीम को एक रन की जरूरत थी. मगर सेंटनर दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. इस तरह दोनों टीमों का लगातार दूसरा मैच टाई हो गया.
इससे पहले, 166 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मार्टिन गप्टिल 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया के लिए कुछ भी अच नहीं रहा. दूसरे ओपनर कॉलिन मनरो ने तीसरे नंबर पर उतरे टिम सीफर्ट के साथ मिलकर रनगति को ताबड़तोड़ अंदाज में आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. कप्तान विराट कोहली ने मनरो को रन आउट कर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा. मनरो ने 47 गेंदों पर 64 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. मनरो के बाद टॉम ब्रूस भी जल्द ही आउट हो गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया. न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 97 रन पर गिरा. इसके बाद सीफर्ट ने रॉस टेलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन की अहम साझेदारी की.
वहीं, टीम इंडिया के लगातार गिरते विकेटों के बीच मनीष पांडे चट्टान की तरह क्रीज पर डटे रहे. मनीष पांडे केएल राहुल के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. तब टीम का स्कोर 8.4 ओवर में 75 रन था और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. मनीष पांडे ने यहीं से मोर्चा संभाला और छोटी-छोटी साझेदारियों के साथ टीम का स्कोर बढ़ाते रहे. इस दौरान उन्हें शार्दुल ठाकुर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन की तेज पारी खेलकर कुछ हद तक दबाव कम किया. मनीष पांडे ने 20वे ंओवर की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 165 रन बनाए.
50 रन में लगाए सिर्फ तीन चौके
मनीष पांडे की पारी इसलिए भी अहम रही क्योंकि अपने नाबाद 50 रनों में उन्होंने सिर्फ तीन चौके जड़े फिर भी रनों की गति कम नहीं होने दी. यहां तक मनीष पांडे ने पहला चौका 16वें ओवर में लगाया था. मनीष पांडे ने अबतक 31 टी20 पारियों में 46.40 की बेहतरीन औसत से 696 रन बनाए हैं और उनके नाम 3 अर्धशतक हैं. मनीष पांडे का वनडे क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है. पांडे ने 20 वनडे मैचों में 34.61 की औसत से 450 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
केएल राहुल ने बनाए 39 रन, मौका नहीं भुना सके संजू
न्यूजीलैंड ने लगातार चौथी बार टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. संजू सैमसन ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन पांच गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली (11) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए जिन्हें हामिश बेनेट ने आउट किया. ईश सोढ़ी ने श्रेयस अय्यर (1) और शिवम दुबे (12) को आउट किया. केएल राहुल ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा, लेकिन वो भी 39 रन बनाकर आउट हो गए. 26 गेंद की इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
ईश साेढ़ी ने लिए तीन विकेट
न्यूजीलैंड ने इस मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 165 रनों के स्कोर पर रोक दिया. मेजबान टीम के लिए ईश सोढ़ी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हामिश बेनेट को दो विकेट मिले. टीम इंडिया ने ऑकलैंड में पहले टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑकलैंड में ही हुए दूसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. वहीं हैमिल्टन में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सुपरओवर में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली.
टीम इंडिया ने किए तीन बदलाव
सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच के लिए तीन बदलाव किए थे. रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में चुना गया था. जहां ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन 8 रन ही बना सके, वहीं वाशिंगटन सुंदर खाता तक नहीं खोल सके. गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर मेें 24 रन खर्च कर डाले. वहीं नवदीप सैनी ने 3 ओवर में 25 रन खर्च किए.
Leave a Reply