टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को दी शिकस्‍त, कश्‍मीरी बल्‍लेबाज बना हीरो

इंडिया (India) ने फिजिकल डिसेबिलिटी टी20 वर्ल्‍ड सीरीज (Physical Disability T20 World Series) में पाकिस्‍तान (Pakistan) को 8 विकेट से हरा दिया. ईद के मौके पर इंग्‍लैंड (England) के वारसेस्टरशर के किडरमिनिस्‍टर क्रिकेट क्‍लब मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंडियन टीम (Indian team) की जीत के हीरो रहे सलामी बल्‍लेबाज वसीम खान (Wasim Khan). उन्‍होंने 43 गेंद में 6 छक्‍कों और 4 चौकों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को बड़े आराम से जीत दिला दी. उनके साथी ओपनर कुनाल फनसे (Kunal Phanase) ने भी अर्धशतक लगाया और वो 47 गेंद में 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

वसीम खान ने काफी मुश्किल हालात में टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम पारी खेली. वो कश्‍मीर (Kashmir) से ताल्‍लुक रखते हैं और 10 दिन से घरवालों से बात नहीं कर पाए हैं. घाटी में अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से कम्‍युनिकेशन के साधन बंद है.

india pakistan cricket, physical disability t20 world series, wasim khan, jammu kashmir, article 370, इंडिया, पाकिस्‍तान, इंडिया पाकिस्‍तान क्रिकेट, जम्‍मू कश्‍मीर, आर्टिकल 370, वसीम खान

वसीम इकबाल (दायीं तरफ)

12.5 ओवर में उड़ाए 125 रन

10 दिन से घरवालों से बात नहीं कर पाए वसीम
टीम इंडिया की जीत के नायक रहे वसीम खान जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग के रहने वाले हैं. उन्‍होंने अंग्रेजी अखबार मिड डे को बताया कि उन्‍हें खुशी है कि ईद के दिन उनकी पारी के बूते टीम को जीत मिली. लेकिन वो 10 दिन से अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं

 

india pakistan cricket, physical disability t20 world series, wasim khan, jammu kashmir, article 370, इंडिया, पाकिस्‍तान, इंडिया पाकिस्‍तान क्रिकेट, जम्‍मू कश्‍मीर, आर्टिकल 370, वसीम खान

इंडियन टीम.

उन्‍होंने बताया, ’10 दिन से मैं माता-पिता से बात नहीं कर सका क्‍योंकि अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में मोबाइल, लैंडलाइन और इंटरनेट वसब बंद है. आज हमारे लिए स्‍पेशल दिन था, ईद थी और मैं घरवालों से बात करने की उम्‍मीद कर रहा था लेकिन बात करने के सारे संसाधन बंद थे. मुझे काफी निराशा हुई.’

‘वसीम की बैटिंग ने हटाया दबाव’
उन्‍होंने आगे बताया कि जिस तरह के हालात कश्‍मीर में हैं उसके चलते खेल पर ध्‍यान लगाना काफी मुश्किल है. लेकिन टीम ने काफी मदद की है. उम्‍मीद है कि सब ठीक होंगे. उनके साथी बल्‍लेबाज कुनाल फनसे ने कहा कि वसीम की बल्‍लेबाजी के चलते उन से दबाव हटा. शुरू में बैटिंग करना मुश्किल था लेकिन वसीम के बड़े शॉट ने खेल को आसान बना दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*