युुवतियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने, फसल के बीच कैरोसिन उड़ेल आत्महत्या का प्रयास

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। खेत में खड़ी फसल के बीच फिल्मी स्टाइल में दिख्राई दे रहे नजारों को देखकर हर कोई ठिठक गया। पुलिसकर्मियों और युवतियों के बीच खींचतान चल रही थी। यदि पुलिस फुर्ती नहीं दिखाते तो शायद इन युवतियों ने मिट्टी का तेल उडेलकर आत्महत्या करने का प्रयास पूरा कर लिया होता।

जानकारी के अनुसार गांव शेरनगर में पुलिस टीम मशीन लेकर खेतों पर पहुंची। फसल पैदा करने वाले पक्ष की राधा पत्नी चंद्रपाल , मुनेश पत्नी हंसराज, ममता पुत्री ओमपाल, मोतनी पत्नी ओमपाल सिंह, कविता पुत्री ओमपाल सिंह वहां पहुंच गई। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। फसल को अवैध बताते हुए न्यायालय से फसल कुर्की के आदेश दिखाकर पुलिस फसल कटाई के लिए आगे बढ़ी तभी पांच महिलाओं में से दो युवतियों ने खेत के बीच में पहुंचकर अपने ऊपर केरोसिन उडेल लिया और पुलिस प्रशासन को फसल न काटने की चेतावनी दी। पुलिसकर्मी महिलाओं की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने जैसे- तैसे दो युवतियों सहित पांच महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें लेकर थाने पहुंच गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम हनुमान प्रसाद एवं सीओ जितेंद्र कुमार थाना पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से पूछताछ की है।ं उन्होंने बताया कि उनके विरोधी शेरपाल, सत्यपाल , जयवीर, धर्मवीर, बलदेव, हरकिशन आदि ने फसल काटने का ताना देकर आत्महत्या के लिए उकसाया था। एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद ने बताया कि महिला किसानों को गलत फहमी हो गई थी कि उनके विरोधी फसल को पुलिस की मदद से कटवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने बताया कि वह लोग प्रशासन की कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं। उधर इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार ने बताया कि महिलाओं ने बताया कि फिलहाल महिलाओं को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्हें उकसाने वाले लोगों के खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। छाता सर्किल एसडीएम हनुमान प्रसाद ने केरोसिन उडेलने की घटना को गलत फहमी बताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*