Tech News: WhatsApp में आ रहा नया फीचर, एक सेटिंग से हमेशा HD में भेज सकेंगे फोटो-वीडियो

Tech News

Tech News:- WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है। इस अपडेट के बाद एक बार सेटिंग करके एचडी या एसडी को डिफॉल्ट बनाया जा सकेगा। नया फीचर WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.7.17 पर टेस्ट हो रहा है।

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ दिन पहले ही एक अपडेट जारी किया है जिसके बाद यूजर्स एचडी में फोटो-वीडियो किसी के साथ शेयर कर पा रहे हैं। अब खबर है कि कंपनी इसमें एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद आप हमेशा के लिए यह सेटिंग कर पाएंगे कि आप हर बार फोटो-वीडियो एचडी में भेजना है या एसडी में।

Tech News:- गूगल प्ले-स्टोर पर इस फीचर के लिए बीटा अपडेट भी रिलीज हो गया है। यदि आप एक बीटा टेस्टर हैं तो इस फीचर को टेस्ट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल फोटो-वीडियो किसी को भेजते समय एचडी या एसडी को हर बार सेलेक्ट करना पड़ता है।

नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं करना पड़ेगा। सामने आए स्क्रीनशॉट के मुताबिक एचडी मीडिया अपलोड की सेटिंग को स्टोरेज सेटिंग से ऑन या ऑफ किया जा सकेगा। एचडी फोटो शेयरिंग फीचर को WhatsApp ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही WhatsApp ने पिन मैसेज का अपडेट रिलीज किया है जिसके बाद कोई भी यूजर किसी भी चैट में तीन चैट को पिन कर सकता है। इसके लिए 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन के लिए पिन किया जा सकेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*