पाकिस्‍तान में 72 सालों से बंद पड़ा मंदिर, हिंदू श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के पंजाब स्‍थित स्‍यालकोट में 1000 साल पुराने हिंदू मंदिर को दोबारा खोला गया जो पिछले 72 सालों से बंद पड़ी थी।

धारोवाल में एक हजार साल पुराने ‘शावाला तेजा सिंह’ मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने कराया था जिसे बंटवारे के दौरान वर्ष 1947 में बंद कर दिया गया था। वर्ष 1992 में स्‍यालकोट के हिंदुओं को इसमें प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई।

प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर मंदिर को फिर खोलने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर बिलाल हैदर ने कहा कि लोग कभी भी यहां आने को आजाद हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि मंदिर का जीर्णोद्धार और रख-रखाव का काम जल्द शुरू किया जाएगा। 27 साल पहले तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता था। लेकिन वर्ष 1992 में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस के बाद इस मंदिर पर भी उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था। इसके बाद यहां श्रद्धालुओं का आना भी बंद हो गया था।

पाकिस्‍तान के स्‍थानीय समा टीवी से बात करते हुए एक हिंदू शख्‍स ने पाकिस्‍तान सरकार को शुक्रिया अदा किया। उसने कहा, ‘हमारे मंदिर को खोलने के लिए हम सरकार के शुक्रगुजार हैं। अब हम जब चाहे यहां आ सकते हैं।’ सरकार ने कहा है कि जल्‍द ही मंदिर के मरम्‍मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*