प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय/ वृंदावन। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले सनातन संस्कार कार्यालय पर आयोजित विशेष बैठक मेंं श्री महर्षि कश्यप ऋषि की तपस्थली कश्मीर में भगवान परशुराम के विशाल मंदिर का शिलान्यास कर भगवान परशुराम की प्रतिमा को स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जल्द कश्मीरी पंडितों से मिलकर भूमि क्रय कार्य करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जून माह में महासभा की विभिन्न शाखाओं से करीब 500 विप्र कार्यकर्ताओंं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सहयोग लेकर कश्मीर के लिए प्रस्थान किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद बड़े-बड़े मठ मंदिरों आश्रमों के संत महंतों द्वारा भूमि क्रय कर आश्रम मंदिर बनाए जाएंगे लेकिन कथित आतंक के डर से अभी तक कोई भी संत साहस नहीं किया परंतु महासभा नेयह निर्णय लिया गया है जो अति शीघ्र साकार होगा। महासभा के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि सभी शाखाओं को पत्र भेजकर अवगत कराया जा रहा है कि जून 2021 में ब्राह्मणों का एक बड़ा दल कश्मीर के लिए प्रस्थान करेगा। बैठक में ं आचार्य बल्लभ महाराज गिर्राज शर्मा, जुगल किशोर गोस्वामी, श्यामसुंदर, राजेंद्र उपाध्याय डा.ॅ अनिरुद्ध, कमल शर्मा, संतोष शास्त्री, सुनील शास्त्री, अखिलेश मिश्र, विशाल शर्मा, नरेंद्र, पवन शास्त्री, जितेंद्र पुष्पेंद्र उपेंद्र त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply