आतंकी हमले की साजिश: दिल्ली में जैश के 4 आतंकियों के घुसने की आशंका

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. त्योहारी सीजन को देखते हुए आतंकी दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों की जानकारी के अनुसार, जैश के चार आतंकवादी इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि चारों के पास आधुनिक हथियार हैं. इंटेलिजेंस से मिली इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई इलाकों में छापेमारी कर रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर अलर्ट
आतंकी हमले की आशंका के चलते राजधानी में पुलिस ने अलर्ज जारी कर दिया है. सार्वजनकि स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

पंजाब में भी हुई थी गिरफ्तारी
वहीं एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली से सटे पंजाब में पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. जो बड़े हमले की तैयारी में था. इससे पहले एसआईटी ने अमृतसर से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से पांच एके47, दो राइफल व गोला बारूद बरामद किए थे.

पाकिस्तान से लगातार घुसपैठ की कोशिश
उल्लेखनीय है कि लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसमें कामयाब न होते देख अब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियार यहां पर भेजे जा रहे हैं. हाल ही में पंजाब से चार आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एसआईटी को 4 ड्रोन विमान भी मिले थे जिनमें से तीन पूरी तरह से नष्ट किए जा चुके थे. ये सभी चीन निर्मित थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*