युवक की हरकत ने माता-पिता के अरमानों पर पानी फेरा, बदनामी के भय से बेटी फांसी के फंदे पर झूल गई

गोवर्धन। दो साल पहले सेना पुलिस में भर्ती हुई क्षेत्र की प्रथम सैन्य युवती द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की घटना चर्चा का विषय बन गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कृष्णा कालोनी निवासी डा. वेद प्रकाश शर्मा की पुत्री छवि शर्मा (22 वर्ष ) का चयन करीब दो वर्ष पहले सेना पुलिस मे हुआ था।

ट्रेनिंग के बाद उसकी नियुक्ति हाल ही में जम्मू सीएमपी मे लांस नायक पद पर हो गयी थी। बताते हैं कि वह दो अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर पर आई थी। पिता वेदप्रकाश के मुताबिक छवि की मां मायके गयी थी। घर की ऊपरी मंजिल पर कमरे में वह सो रहे थे। बेटी छवि नीचे के कमरे मे सो रही थी। सुबह चार बजे वह जागे। मोबाइल फोन में बेटी के मैसेज को देख उसके कमरे की ओर गए। हालात देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई।

बेटी पंखे के हुक से साड़ी से फंदा लगाकर लटकी हुई है। बेटी को फंदे से उतार कर वह मथुरा मिलिट्री हास्पीटल ले जाया। डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। डा. वेदप्रकाश ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिन से परेशान थी। कुछ बता नहीं रही थी। सुसाइड मैसेज में उसने एक युवक द्वारा गलत फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का जिक्र करते हुए उसे न छोड़ने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*