मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगेगा अतिरिक्त पुलिस बल
मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 24 अगस्त के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। मंगलवार को कमिश्नर अनिल कुमार व आईजी सतीश गणेश व्यवस्थाओं को परखने के लिए रामलीला ग्राउंड पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। तेज तर्रार पुलिस के अधिकारी और जवानों की उनकी व्यवस्था में लगाना चाहिए।
मंगलवार को कमिश्नर अनिल कुमार व आईजी सतीश गणेश ने जिला अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी शलभ माथुर के अन्य आधीनस्थों के साथ श्रीकृष्ण जन्मष्टमी पर 24 अगस्त को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने यहां तेजी से चल रहे कार्य को बारीकी से देखा। इस दौरान आईजी आगरा सतीश गणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में मथुरा आ रहे हैं। प्रथम दृष्टि सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा को पुख्ता किये गये हैं। जन्माष्टमी को लेकर प्रदेश के अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई जा रही है । इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल के रूटों को देखकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां से वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान भी गए।
Leave a Reply