नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद भी हमलावर हैं। राजभर ने शुक्रवार को कहा कि जनता ने पीएम मोदी को अंतत: इसलिए चुना था कि उसे कांग्रेस से अतिरिक्त एक विकल्प मिल गया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में जनता को पीएम मोदी का भी विकल्प मिल जाए।
– राजभर ने कहा, ‘जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतत: इसलिए चुना था कि उसे कांग्रेस से अतिरिक्त एक विकल्प मिल गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे कांग्रेस से नाखुश थे। हम यूपी में सीना चौड़ा करके कह रहे हैं कि हमने सरकार बनाई है लेकिन यह एसपी और बीएसपी की वजह से था। हमने क्या अच्छा किया है ? हो सकता है कि लोगों को कल कोई दूसरा विकल्प मिल जाए।’
– बता दें, राजभर पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने ऐसे कई बयान दिए हैं जिनसे योगी सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सरकार में कथित उपेक्षा पर कुछ समय पहले उन्होंने कहा था, ‘हमलोग सरकार और एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है।’
– राजभर ने कहा, ‘मैं अपनी बात सबके सामने रख रहा हूं, लेकिन ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं। सरकार (यूपी) सरकार का फोकस केवल मंदिरों पर है, गरीबों के कल्याण पर नहीं। हम कैसे भूल जाएं कि विधानसभा चुनाव में गरीबों ने हमें वोट दिए थे। आजकल बात तो खूब हो रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखता।’
Leave a Reply