प्यार किस हद तक अंधा होता है जिसकी कहानी आपने फिल्मों और सीरियलों में देखी व सुनी होंगी लेकिन क्या इस हद तक प्यार अंधा होता कि दूल्हा-दुल्हन के मां-बाप एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिताने का सोच लें। ऐसा एक मामला गुजरात के सूरत जिले स्थित काटरगाम से सामने आये है जिसमें फरवरी माह में एक युवक और युवती की शादी होने वाली थी, लेकिन उनके मां-बाप में प्यार इतना बढ़ चुका था कि उन्होंने अपने बच्चों की शादी का इंतजार नहीं किया बल्कि अपनी गृहस्थी बसाने के बारे में सोच लिया. इसके पहले ही दुल्हन बन पाती कि दुल्हन की मां दूल्हे के पिता के साथ भाग गई. आइए जानते हैं कि आगे क्या हुआ
इस घटना के बाद दोनों परिवारों में अनबन हो गई. लड़का और लड़की की शादी टूट गई. दोनों परिवारों के मुताबिक होने वाले दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे.
अब दोनों परिवार ऐसी आशंका जता रहे हैं कि दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां ने शादी कर ली होगी. सूरत के काटरगाम इलाके में रहने वाले दूल्हे की शादी नवसारी में रहने वाली लड़की से होने वाली थी.
आपको बता दें कि एक महीने पहले दुल्हन की मां घर से गायब हो गई जिसके बाद काफी खोजबीन की गई. परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच की गई तो पता चला कि दूल्हे का पिता भी उसी दिन से घर से गायबअभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है. पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के दस दिन बाद तक जब दोनों की कोई खबर नहीं लगी तो दोनों परिवारों ने रिश्ता तोड़ दिया. युवक और युवती की शादी एक साल पहले तय हुई थी. है. अब दोनों की कोई खोजखबर नहीं है.
Leave a Reply